Motorola ने CES 2023 में ThinkPhone को रिलीज करने का ऐलान किया था। अब Lenovo ने अमेरिकी बाजार में इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पु्ष्टि कर दी है। इससे पहले कंपनी ने लेनोवो थिंकफोन को ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और मिडिल ईस्ट, अमेरिका और चुनिंदा एशियाई देशों में रिलीज करने की जानकारी दी थी। हालांकि, कंपनी ने तब हर देश के लिए Motorola ThinkPhone की कीमत और रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया था।
Motorola ThinkPhone Price
मोटोरोला के मालिकाना हक वाली लेनोवो ने अमेरिकी मार्केट में थिंकफोन को ज्यादा किफायती 699.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 57,200 रुपये) लॉन्च किया है। जबकि फोन को ब्रिटेन में 899.99£ (करीब 91,600 रुपये) में पेश किया था।
Motorola ThinkPhone Specifications
मोटोरोला थिंकफोन में 6.6 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन (2400×1080 पिक्सल) ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है ताकि बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिल सके। स्मार्टफोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 व 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए Lenovo ThinkPhone में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है जो PDAF और OIS के साथ आता है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है जो मैक्रो विज़न के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में ऑटोफोकस के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
डिवाइस MIL-STD 810H और IP68 रेटिंग के साथ आती है। यह फोन वॉटर-रेजिस्टेंट है और ज्यादा टेम्परेचर और वाइब्रेशन जैसी एक्स्ट्रीम सिचुएशन में भी काम कर सकता है। थिंकफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 68W वायर्ड चार्जिंग व 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में वायर्ड चार्जर साथ मिलता है।
थिंकफोन को ThinkPad लैपटॉप के साथ आसानी से आसानी से इंटिग्रेशन संभव है। इसके जरिए यूजर्स आसानी से फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं। इनमें टेक्स्ट, फोटोज और डॉक्युमेंट शामिल हैं। थिंकफोन को थिंकपैंड लैपटॉप पर एक वेबकैम की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में आने वाली नोटिफिकेशन या किसी ऐंड्रॉयड ऐप को लैपटॉप की स्क्रीन चलाया जा सकता है। Lenovo ThinkPhone में कई सारे काम के फीचर्स दिए गए हैं जो पर्सनल और प्रोफेशनल यूज के लिए शानदार ऑप्शन है।