Lenovo IdeaPad Slim 5 launched: लेनोवो ने भारत में अपना नया आइडियापैड लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। Lenovo IdeaPad Slim 5 एक AI लैपटॉप है जिसे खासतौर पर प्रोफेशनल्स और क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। ये लैपटॉप दो स्टैंडर्ड स्क्रीन साइज़- 14 इंच और 16 इंच में आते हैं। नए लेनोवो आइडियापैड स्लिम 5में AMD Ryzen AI 300 Series प्रोसेसर दिया गया है जो Zen 5 cores, RDNA 3.5 graphics के साथ आता है।
Lenovo IdeaPad Slim 5 features
14 इंच स्क्रीन वाले आइडियापैड स्लिम 5 मॉडल में एक WUXGA OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। वहीं 16 इंच स्क्रीन वेरियंट में टच और नॉन-टच च्वॉइस के साथ IPS या 2.8K OLED ऑप्शन मिलता है। दोनों मॉडल्स में एंटी-ग्लेयर स्क्रीन और 500 निट्स ब्राइटनेस मिलती है।
लेनोवो के इन लैपटॉप में Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर दिया गया है। मशीन में 32 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक स्टोरेज ऑप्श दिया गया है। यह लैपटॉप Windows 11 पर चलता है और इसमें 1080p FHD IR हाइब्रिड कैमरा, बैकलिट कीबोर्ड और 60Wh बैटरी जैसे फीचर्स हैं। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी-ए पोर्ट, HDMI 2.1 और एक होडफोन/माइक कॉम्बो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इन 5 प्लान में एकदम फ्री मिल रहा जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, बिना कोई पैसे दिए देखें सारे क्रिकेट मैच
लेनोवो ने इस लैपटॉप में Lenovo AI Now और Llama 3 बेस्ड एआई एजेंट जैसे AI टूल दिए हैं। इसके अलावा पर्सनलाइज्ड लर्निंग के लिए डिवाइस में Lenovo Learning Zone भी है। लैपटॉप की मोटाई 16.9mm है और इसमें मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी मिलती है।
Lenovo IdeaPad Slim 5 Price
लेनोवो आइडियापैड लैपटॉप की कीमत 91,990 रुपये है। IdeaPad Slim 5 Gen 10 लूना ग्रे और कॉस्मिक ब्लू कलर में आता है। यह लैपटॉप लेनोवो की वेबसाइट, एक्सक्लूसिव स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अलावा ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध है। सपोर्ट के लिए लैपटॉप में Lenovo Premium Care भी ऑफर किया जा रहा है।