Leica ने पिछले साल Sharp और SoftBank के साथ साझेदारी में अपना पहला ब्रैंडेड स्मार्टफोन Leitz Phone 1 जापान में लॉन्च किया गया है। जर्मनी की कैमरा निर्माता ने अब सेकंड जेनरेशन हैंडसेट Leitz Phone 2 पेश कर दिया है। लेटेस्ट Leitz Phone 2 स्मार्टफोन इस साल लॉन्च हुए Sharp Aquos R7 पर बेस्ड है। हम आपको बताते हैं इस नए लाइका स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Leica Leitz Phone 2 Specifications
Leica Leitz Phone 2 स्मार्टफोन सिंगल लाइका व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। बता दें कि स्मार्टफोन की बॉडी पर ‘Leica’ की जगह ‘Leitz’ ब्रैंडिंग का इस्तेमाल किया गया है। फोन के रियर पैनल पर बीच में कैमरा रिंग और बॉक्स में दिए गए ऐल्युमिनियम लेंस कैप पर ‘Leitz’ ब्रैंडिंग मिलती है।
डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड कस्टमाइज्ड इंटरफेस के साथ आता है। कैमरा ऐप में दी गई सेटिंग्स Leica Camera UI पर आधारित हैं और यूजर्स लाइका एम सीरीज़ शटर आउंड और लाइका फिल्टर जैसे ऑप्शन चुन सकते हैं।
Leica Leitz Phone 2 में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 47.2 मेगापिक्सल 1-इंच इमेज सेंसर दिया गया है। इस प्राइमरी कैमरे के साथ 1.9 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी मिलता है। हैंडसेट में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12.6 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। लाइका के इस नए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Leica Leitz Phone 2 स्मार्टफोन Pro IGZO OLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेजॉलूशन 2730 x 1260 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 240 हर्ट्ज़ है। फोन में डॉल्बी विज़न और स्क्रीन के नीचे अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, IP68 रेटिंग, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GNSS, NFC, यूएसबी टाइप-सी और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Leica Leitz Phone 2 Price
Leica Leitz Phone 2 को जापान में ¥ 1,25,796 (करीब 1,25,900 रुपये) है। यह स्मार्टफोन 18 नवंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Leitz Phone 1 की तरह ही जापान के बाहर दूसरे बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है।
