Lava Yuva Smart Launched: लावा ने अपनी युवा सीरीज (Yuva Series) का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Lava Yuva Smart कंपनी का लेटेस्ट बजट 4जी स्मार्टफोन है और इसमें 5000mAh बड़ी बैटरी, 13MP कैमरा और 6.75 इंच एचडी+ स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं। लावा युवा स्मार्ट में क्या-कुछ है खास? जानें लावा के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर खबर…
Lava Yuva Smart specifications
लावा युवा स्मार्ट (720 x 1600 पिक्सल) एचडी+ LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है और प्रोटेक्शन के लिए 2.5D Glass दिया गया है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर 28nm UNISOC 9863A प्रोसेसर मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8322GPU दिया गया है। लावा के इस हैंडसेट में 3GB रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
लावा का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 Go Edition के साथ आता है। युवा स्मार्ट में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए लावा युवा स्मार्ट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सेकेंडरी AI सेंसर भी LED फ्लैश के साथ मिलता है। कैमरा HDR, पोर्ट्रेट और Night Mode जैसे कैमरा फीचर्स मौजूद हैं। इस हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
हैंडसेट में लावा युवा स्मार्ट में 3.5mm ऑडियो जैक, एफएम रेडियो और स्पीकर दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 164.96×76.1×8.8mm और वजन 193.3 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए Lava Yuva Smart में डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Lava Yuva Smart Price
लावा युवा स्मार्ट को ग्लॉसी ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और ग्लॉसी लैवेंडर कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन 6000 रुपये के लॉन्च ऑफर में आता है। लावा के इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को 6000 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन पर 1 साल की वारंटी मिल रही है। इसके अलावा एक साल के लिए डोरस्टेप सर्विस भी फ्री है।