Lava ने अपना नया एंट्री-लेवल फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। नया Lava Yuva Pro वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। लावा युवा प्रो में मिरर फिनिश वाला बैक पैनल मिलता है। जानें लावा के इस नए फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ…
Lava Yuva Pro Specifications
लावा युवा प्रो स्मार्टफोन में 6.517 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक चिपसेट मिलता है। फोन में 3 जीबी रैम दी गई है। स्टोरेज के लिए 32 जीबी का विकल्प मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Lava Yuva Pro स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। हैंडसेट Android Go Edition के साथ आता है। युवा प्रो स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी के जरिए 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
लावा युवा प्रो में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ दो सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। लावा का यह फोन फेस अनलॉक सपोर्ट करता है।
लावा के मुताबिक, फोन की बैटरी फुल चार्ज होने पर 37 घंटे तक 4G टॉक टाइम और 320 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करती है। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। लावा युवा प्रो का डाइमेंशन 164.4 x 75.8 x 8.9 मिलीमीटर और वज़न करीब 191 ग्राम है।
Lava Yuva Pro price in India
लावा युवा प्रो को भारत में 7,799 रुपये के दाम में उपलब्ध कराया गया है। लावा इंडिया की वेबसाइट पर इसे तीन रंगों में लिस्ट किया गया है। हैंडसेट को मैटेलिक ब्लैक, मेटैलिक ब्लू और मेटैलिक ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।