Lava Yuva 4 Launched: लावा ने आखिरकार देश में अपने नए बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। लावा युवा 4 कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसे लेटेस्ट ऐप्पल आईफोन जैसी डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। 7000 रुपये से कम में आने वाले नए एंट्री-लेवल लावा स्मार्टफोन (Lava Smartphone) में iPhone 16 Pro जैसी डिजाइन दी गई है। जी हां, आपको एक बजट फोन में 1 लाख से ज्यादा कीमत वाले आईफोन जैसा लुक मिलेगा। नए लावा फोन को 128 जीबी तक स्टोरेज, 5000mAh बड़ी बैटरी और 50MP रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बताते हैं नए लावा युवा 4 की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
जैसा कि हमने बताया कि Lava Yuva 4 स्मार्टफोन ऐप्पल के फ्लैगशिप फोन जैसी डिजाइन के साथ आता है। इस लावा फोन में घुमावदार किनारों के साथ एक फ्लैट-एज फ्रेम कॉर्नर और वर्टिकली स्टैक्ड कैमरे दिए गए हैं। यानी आप कम दाम में प्रीमियम फील ले सकते हैं। लावा के इस फोन को मिडनाइट ब्लू, फॉरेस्ट ग्रीन और फ्रॉस्ट व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।
Lava Yuva 4 Price
लावा युवा 4 को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। लावा का यह फोन रिटेल आउटलेट्स पर 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। लावा का कहना है कि यह फोन 1 साल की वारंटी और फ्री होम सर्विसेज के साथ आता है।
Lava Yuva 4 Specifications
लावा युवा 4 में 6.56 इंच एचडी+ पंच होल डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। लावा के इस स्मार्टफोन में Unisco T606 चिपसेट दिया गया है। 4GB रैम के साथ आने वाले इस फोन में 4GB तक वर्चुअली रैम बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है। नए बजट फोन को ऐंड्रॉयड 14 के साथ लॉन्च किया गया है यानी यूजर्स को फोन में क्लीन और यूजर-्रेंडली इंटरफेस मिलेगा।
Lava Yuva 4 को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में सिक्यॉरिटी के लिए किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
लावा के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए लावा के इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में 3.5एमएम ऑडियो जैक मौजूद है। एंटरटेनमेंट के लिए इस फोन में एफएम रेडियो भी है।
क्या आपको पता है कि Elon Musk के मालिकाना हक वाली कंपनी SpaceX के स्टारलिंक ने एक नई सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस डायरेक्ट-टू-सेल (direct-to-cell) लॉन्च कर दी है? इस टेक्नोलॉजी के जरिए यूजर्स डायरेक्ट अपने स्मार्टफोन्स को स्टारलिंक के सैटेलाइट्स से कनेक्ट कर सकेंगे। पढ़ें इस पूरी खबर के बारे में…