Lava Yuva 3 Launched: लावा ने भारत में अपनी Yuva Series का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। लावा युवा 3 कंपनी का नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। Lava Yuva 3 स्मार्टफोन, दिसंबर 2023 में लॉन्च हुए लावा युवा 2 का अपग्रेड वेरियंट है। नया लावा स्मार्टफोन (Lava Smartphone) 5000mAh बैटरी, ऐंड्रॉयड 13 और 128 जीबी तक स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ आता है। आपको बताते हैं नए सस्ते लावा फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

बाथरूम वीडियो, वर्ल्डकप विवाद: जानें पूनम पांडे कैसे बनीं कॉन्ट्रोवर्सी स्टार

Lava Yuva 3 price in India

लावा युवा 3 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,799 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 7,299 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन कॉस्मिक लैवेंडर, एकलिप्स ब्लैक और गैलेक्सी व्हाइट कलर में मिलता है। फोन को 7 फरवरी से ऐमजॉन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह हैंडसेट लावा के ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की बिक्री 10 फरवरी से शुरू होगी।

Lava Yuva 3 Features

लावा युवा 3 स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ (720 x 1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज क विकल्प मिलता है। लावा के इस हैंडसेट में रैम को 4GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है।

Lava Yuva 3 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस में 18W का चार्जर साथ में मिलता है। इस स्मार्टफोन में 4G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है।

लावा का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। डिवाइस में सिक्यॉरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसके अलावा पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी इंटिग्रेटेड है। Lava Yuva 3 में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। लावा के इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, एक AI सेंसर और एक VGA सेंसर दिया गया है। सेल्फी औऱ वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस का डाइमेंशन 164.2mm x 76mm x 8.45mm है।