Lava Yuva 2 Launched: भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Lava ने आखिरकार अपना नया बजट स्मार्टफोन लावा युवा 2 लॉन्च कर दिया है। Lava Yuva 2 की डिजाइन देखने में Lava Yuva 2 Pro जैसी ही है। लेटेस्ट युवा 2 की डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है। इन दोनों फोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है। लावा के इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, Unisoc T606 चिपसेट और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें लावा युवा 2 की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Lava Yuva 2 कीमत
लावा युवा 2 के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Lava Yuva 2 स्मार्टफोन कपंनी के Yuva 2 Pro से 1000 रुपये सस्ता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो ग्राहक ग्लास ब्लू, ग्लास लैवेंडर और ग्लास ग्रीन कलर ऑप्शन में लेने का मौका है।
लावा युवा 2 आज (2 अगस्त) से देशभर में लावा के रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Lava Yuva 2 स्पेसिफिकेशन्स
लावा युवा 2 स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ लावा की नई ‘Sink’ स्क्रीन डिस्प्ले मिलती है। कंपनी का कहना है कि सिंक डिस्प्ले का मतलब- फोन में हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और पतले बेज़ल्स मिलेंगे। Lava के इस फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच दी गई है। बता दें कि 10000 रुपये से कम दाम वाले स्मार्टफोन्स में अब यह आम स्टैंडर्ड फीचर बन गया है। लावा ने फोन के बेहतर लुक के लिए बैक पैनल को ग्लास जैसे मटीरियल से बनाया है।
Lava Yuva 2 में 13 मेगापिक्सल ड्यूल AI रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में स्क्रीन फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। यह फोन ऑटो-कॉल रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में नॉइज़ कैंसिलेशन के लिए ड्यूल माइक्रोफोन दिए गए हैं। लावा युवा 2 को पावर देने के लए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो टाइप-सी 10W चार्जर के साथ आती है।
लावा युवा 2 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है यानी फोन में क्लीन ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी ने फोन में ऐंड्रॉयड 13 अपडेट देने का वादा किया है। फोन में 2 साल तक हर तीन महीने पर सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे।
लावा के दूसरे फोन की तरह ही Lava Yuva 2 को भी ‘free service at home’ के साथ लॉन्च किया गया है। अगर डिवाइस में कोई समस्या आती है तो यूजर्स वारंटी पीरियड के दौरान डोरस्टेप सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।