Lava Yuva 2 5G Launched: लावा ने शुक्रवार (27 दिसंबर 2024) को अपनी Yuva Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया। लावा युवा 2 5जी कंपनी का नया हैंडसेट है और इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में Unisoc T760 चिपसेट, 5000mAh बैटरी व 6.67 इंच एचडी+ स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं। नए Lava Yuva 2 5G स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें यहां…

Lava Yuva 2 5G Price

लावा युवा 2 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैमव 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,499 रुपये है। स्मार्टफोन को देशभर के रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने फिलहाल इस हैंडसेट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।

लावा के इस स्मार्टफोन को मार्बल ब्लैक और मार्बल व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। यह फोन एक साल की वारंटी के साथ आता है। स्मार्टफोन के साथ कंपनी डोरसटेप सर्विस फ्री ऑफर कर रही है।

New Year पर हो जाएं सावधान! स्कैमर्स के नए प्लान, ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो तुरंत जान लें ये 5 टिप्स

Lava Yuva 2 5G Specifications

लावा युवा 2 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच एचडी+ स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 700 निट्स है। लावा के इस हैंडसेट में Unisoc T760 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB रैम मिलती है। इंडियन कंपनी का यह स्मार्टफोन 4GB तक वर्चुअल रैम ऑप्शन के साथ आता है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आता है।

Samsung Galaxy S23 पर धमाकेदार डील, 40000 से भी कम में मिल रहा यह फोन, जानें इसे खरीदना चाहिए या नहीं?

फोटोग्राफी के लिए Lava Yuva 2 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 50MP AI प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। लावा के इस फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल में एक Notification Light मिलती है। कंपनी का कहना है कि इन-सिस्टम और ऐप नोटिफिकेशन के अलावा इनकमिंग कॉल आने पर लाइट ब्लिंक होगी।

Lava Yuva 2 5G को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी मौजूद हैं। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक फीचर्स दिए गए हैं।