Lava Storm 5G Review: बाजार में आजकल बजट सेगमेंट में लगातार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा रहे हैं। Budget Smartphone सेगमेंट में ढेरों ऑप्शन्स खरीदने के लिए उपलब्ध है और यही वजह है कि जब आप एंट्री-लेवल फोन लेने की सोचते हैं तो ब्रैंड और डिवाइस को लेकर असमंजस में पड़ जाते हैं। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता Lava ने कुछ हफ्तों पहले देश में अपना किफायती Lava Storm 5G लॉन्च किया था। हम आपको बता रहे हैं कि बजट दाम में आने वाले लावा स्टॉर्म 5जी में क्या-कुछ है खास? खरीदने से पहले जान लें इस स्मार्टफोन की सारी खूबियां व कमियां…
Lava Storm 5G डिजाइन
लावा स्टॉर्म 5जी पहली झलक में देखने पर आपको यूनिक लुक वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ आने वाले सैमसंग स्मार्टफोन की याद दिलाता है। इन सैमसंग फोन में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह एक कैमरा जैसा लुक देता है। बजट सेगमेंट में सिंपल और क्लीन लुक के साथ आने वाले यह चुनिंदा फोन में से एक है। और इससे पहले लॉन्च हुए लावा के किसी फोन में शायद ऐसी डिजाइन नहीं दी गई है। लावा स्टॉर्म 5जी में ग्लास सैंडविच डिजाइन मिलती है जिसके चलते यह बाजार में उपलब्ध दूसरे फोन की तुलना में भारी है। इसका वजन 214 ग्राम है। स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, डुअल नैनो सिम कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स हैं। डिवाइस में दोनों सिम स्लॉट पर 5जी नेटवर्क सपोर्ट करता है।
Lava Storm 5G डिस्प्ले
लावा स्टॉर्म 5जी स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ रेजॉलूशन IPS डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। सूरज की रोशनी में यानी फोन को आउटडोर इस्तेमाल करने पर भी ब्राइटनेस बढ़िया रहती है। डिफॉल्ट तौर पर फोन में डिस्प्ले मोड vivid पर सेट रहता है और इस सेटिंग पर हर टेक्स्ट, इमेज थोड़ी सैचुरेटेड लगती है। लेकिन हाई रिफ्रेश रेट के चलते फोन में यूजर इंटरफेस के जरिए स्क्रॉल करना अच्छा अहसास देता है। अगर आपको बिंज-वॉचिंग या वीडियो देखना पसंद है तो Lava Storm 5G एक शानदार ऑप्शन है। अगर आपको गेम खेलना पसंद है तो लावा का यह फोन रेडमी 12 5जी जैसी डिवाइसेज से कहीं आगे है।

Lava Storm 5G कैमरा परफॉर्मेंस
इस सेगमेंट में आने वाले अधिकतर दूसरे फोन्स से अलग, Lava Storm 5G में दिखाने के लिए कोई डेप्थ या मैक्रो कैमरा नहीं हैं। लेकिन डिवाइस में दिए गए 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलते हैं। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
बता दें कि यह उन चुनिंदा फोन में से एक है जिसमें कैमरा ऐप से बाहर Google Lens के लिए शॉर्टकट दिया गया है। यानी ट्रांसलेशन, मॉन्युमेंट रिकग्निशन जैसे काम आसान होंगे। कीमत के लिहाज से Storm 5G की कैमरा परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है। और UHD Mode में 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से ली गईं तस्वीरें शानदार रहती हैं और इनका साइज़ आमतौर पर 15MB रहता है।
दिन की रोशनी में प्राइमरी कैमरे से ली गईं तस्वीरें ब्राइट और vivid कैप्चर होती हैं। हालांकि, ज़ूम इन करने पर इनमें डिटेल्स की कमी दिखती है। लेकिन UHD मोड में शूट करने पर ये खामियां नहीं दिखतीं। सेल्फी कैमरा भी अच्छा परफॉर्म करता है। हालांकि, पोर्ट्रेट मोड में एज डिटेक्शन ठीक तरह नहीं होता।
Lava Storm 5G कैमरा सैंपल




Lava Storm 5G परफॉर्मेंस
लावा स्टॉर्म 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। डिवाइस ने AnTuTu बेंचमार्क पर 4 लाख से ज्यादा पॉइन्ट स्कोर किए और हर दिन के सामान्य इस्तेमाल में भी फोन फास्ट काम करता है।
Lava Storm 5G स्मार्टफोन में बिना की समस्या के HD सेटिंग्स में BGMI जैसे गेम खेले जा सकते हैं। हैंडसेट में Candy Crush Saga, Temple Run 2 और Subway Surfers जैसे गेम खेलने में कोई दिक्कत नहीं होती है। एक घंटे तक लगातार कैंडी क्रश खेलने पर भी फोन में हीटिंग जैसी कोई समस्या नहीं होती।
लावा के इस फोन में पॉप्युलर सोशल मीडिया ऐप्स जैसे X, FB, Instagram और Telegram भी बिना किसी दिक्कत आसानी से चल गए। स्टॉर्म 5जी भी लावा के दूसरे लेटेस्ट फोन्स की तरह स्टॉक ऐंड्रॉयड के साथ आता है। इनमें कोई थर्ड-पार्टी ऐप्स या ब्लोटवेयर नहीं मिलता। हालांकि, लावा का यह हैंडसेट Android 13 पर चलता है जो थोड़ा निराश करने वाली बात है।

Lava Storm 5G बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी
लावा स्टॉर्म 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन को फुल चार्ज होने में करीब डेढ़ घंटे लग जाते हैं। कंपनी ने बॉक्स में फोन के साथ फास्ट चार्जर दिया है। औसत यूजेज के साथ Lava Storm 5G हैंडसेट करीब 7 घंटे तक चल जाता है।
फोन में जियो 5जी नेटवर्क को एक्सेस करने में भी कोई दिक्कत नहीं होती है। वॉइस और वीडियो कॉल के दौरान भी डिवाइस आज के किसी और मॉडर्न स्मार्टफोन की तरह ही परफॉर्म करता है।
क्या आपको खरीदना चाहिए Lava Storm 5G?
लावा स्टॉर्म 5जी एक पर्फेक्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है और इसकी एकमात्र खामी है स्टीरियो स्पीकर सेटअप का ना मिलना। अगर आप एक ऐसा एंट्री-लेवल फोन खरीदने की सोच रहे हैं जिसकी डिजाइन और लुक शानदार हो तो Lava Storm 5G एक बढ़िया विकल्प है। फोन स्टॉक ऐंड्रॉयड UI के साथ आता है।