Lava Shark 2 Launched: लावा ने भारत में अपनी Shark Series में लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Lava Shark 2 कंपनी का नया हैंडसेट है और यह 8000 रुपये से कम दाम में आता है। लावा शार्क 2 स्मार्टफोन में 5000mAh बड़ी बैटरी, 50MP रियर सेंसर और ऐंड्रॉयड 15 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए लावा स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर जानकारी…

Lava Shark 2 Specifications

लावा शार्क 2 में एक बेसिक फोन वाले फीचर्स दिए गए हैं। नए Lava Shark 2 में 6.75 इंच बड़ी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हलांकि, स्क्रीन रेजॉलूशन एचडी+ तक सीमित है।

WhatsApp की फोटो और वीडियो से भर रही है फोन की गैलरी और स्टोरेज? जानें इसे रोकने की सुपर आसान ट्रिक

Lava Shark 2 स्मार्टफोन में Unisoc T7250 चिपसेट दिया गया है। लावा का दावा है कि AnTuTu पर इस हैंडसेट ने 375,000 से ज्यादा स्कोर किया। Lava के इस स्मार्टफोन में 4GB रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट ऑप्शन भी है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो लावा का यह फोन ऐंड्रॉयड 15 के क्लीन वर्जन पर चलता है यानी कोई विज्ञापन और ब्लोटवेयर नही मिलेगा। कैमरे की बात करें तो लावा शार्क 2 में 50MP रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर भी है।

Pan Card Online: पैन कार्ड बना या नहीं, ऑनलाइन स्टेटस कैसे करें चेक? जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका…

Shark 2 को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है ज 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस की सबसे अहम खासियत है इसमें मिलने वाली IP54 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग। स्मार्टफोन ग्लॉसी बैक डिजाइन और फ्री डोरस्टेप सर्विस के साथ आता है। हैंडसेट में स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस आदि मिलते हैं।

Lava Shark 2 Price

लावा शार्क 2 स्मार्टफोन को ऑरोरा गोल्ड और एकलिप्स ग्रे शेड्स कलर में लॉन्च किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,500 रुपये है। फोन पर 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी है जिसके बाद प्रभावी कीमत 6,750 रुपये रह जाती है। इस डिवाइस को ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है।