घरेलू कंपनी Lava ने अपने 5G स्मार्टफोन के लिए FOTA (Firmware Over-The-Air) अपडेट रोल आउट करने की जानकारी दे दी है। इस अपडेट के बाद लावा के 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन अब 5G नेटवर्क का इ्स्तेमाल कर पाएंगे। घरेलू फोन निर्माता लावा के 5जी फोन यूजर्स अब आखिरकार Airtel और Reliance Jio के 5G नेटवर्क को एक्सपीरियंस कर सकेंगे।

बता दें कि लावा के पास फिलहाल देश में सिर्फ एक ऐसी डिवाइस है जो 5G सपोर्ट करती है। Lava Agni 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट वाला स्मार्टफोन दिया गया है।

फोन में 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। लावा अग्नि 5जी में 6.78 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। लावा अग्नि 5 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं।

धीरे-धीरे मिलेगा 5G अपडेट रोलआउट

लावा इंटरनैशनल प्रोडक्ट हेड तेजिंदर सिंग ने अपडेट के रोलआउट पर कहा, ‘गौर करने वाली बात है कि यह अपडेट सभी यूजर्स को चरणबद्ध तरीके से मिलेगा और इसीलिए हर यूजर तक अपडेट पहुंचने में कुछ समय लगेगा। हालांकि, अपडेट उन यूजर्स के लिए ही काम का है जो देश के उन शहरों में रह रहे हैं जहां 5G नेटवर्क लॉन्च किया गया है।’

अपने लावा 5G फोन को नए फर्मवेयर पर अपडेट करने के लिए यूजर्स को उनके फोन में OTA नोटिफिकेशन मिलने का इंतजार करना होगा। इसके अलावा, यूजर्स अपने फोन की System Settings में जाकर System Update ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। अगर उनके फोन में अपडेट होगा तो इस तरीके से मैनुअली फोन अपडेट हो जाएगा।