Lava Pulse 1 Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Lava ने अपने लेटेस्ट Feature Phone लावा प्लस 1 को लॉन्च कर दिया है। इस लावा फोन की अहम खासियत की बात करें तो इसमें बिल्ट-इन कॉन्टैक्टलेस थर्मामीटर दिया गया है। आइए आपको Lava Pulse 1 की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

Lava Pulse 1 Price in India

लावा प्लस 1 की कीमत 1999 रुपये तय की गई है और इस फोन का रोज़ कलर वेरिएंट उतारा गया है। ये Lava Mobile फोन 1 साल के रिप्लेसमेंट सर्विस के साथ आता है। लावा प्लस 1 यूज़र को सेंसर छूए बिना शरीर के तापमान को मापने में सक्षम है। यूज़र को केवल अपने हाथ या फिर सेंसर से कुछ दूर अपना माथा रखना है और सेंसर तुरंत ही स्क्रीन पर आपका बॉडी टेंपरेचर शो करेगा।

Lava Pulse 1 Features

लावा प्लस 1 में 2.4 इंच का डिस्प्ले है। बैटरी क्षमता की बात करें तो इस लावा फीचर फोन में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह सुपर बैटरी मोड सपोर्ट करती है। ऐसा कहा गया है की फोन सिंगल चार्ज पर 6 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें- 64MP Camera Mobiles: Realme 7i समेत 15 हजार से कम में 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

Lava Pulse 1 में नंबर टॉकर, फोटो आइकन फॉर सेविंग कॉन्टैक्ट, रिकॉर्डिंग के साथ वायरलेस एफएम और डुअल सिम सपोर्ट भी है। इसके अलावा फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है। यूज़र की सुविधा के लिए अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड, तेलुगू, गुजराती और पंजाबी यानी 7 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।