Lava Probuds 21 Sale: देश में 74वें रिपब्लिक डे (74th Republic Day) के मौके पर ऑनलाइन व ऑफलाइन ई-कॉमर्स कंपनियां कई सारे प्रॉडक्ट्स पर छूट द रही हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल चल रही है। इस मौके पर घरेलू ब्रेंड लावा ने भी अपने TWS ईयरबड्स पर एक जबरदस्त ऑफर का ऐलान किया है। Lava ने देश में 26 जनवरी को Lava Probuds 21 को 26 रुपये में उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। यह ऑफर रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन के तहत दिया जा रहा है। आपको बताते हैं लावा के इस ऑफर के बारे में सबकुछ…

लावा के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर कंपनी ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी। Lava Probuds 21 को 26 जनवरी को 26 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इच्छुक ग्राहक इन TWS ईयरबड्स को ऐमजॉन और लावा के ई-स्टोर से खरीद सकते हैं।

Lava Probuds 21 Offer Price

लावा प्रोबड्स 21 के लिए आज (26 जनवरी 2023) को दोपहर 12 बजे सेल का आयोजन किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि इन ईयरबड्स को स्टॉक उपलब्ध रहने तक ही उपलब्ध कराया जाएगा। यानी अगर आप 26 रुपये में इन ईयरबड्स को लेना चाहते हैं तो तेजी दिखानी होगी।

बता दें कि लावा प्रोबड्स 21 ईयरफोन को देश में 2022 में लॉन्च किया गया था। इन ईयरबड्स को 1,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। यह ईयरबड्स ब्लैक, व्हाइट, ग्लेशियर ब्लू, ओशन ब्लू और सनसेट रेड कलर में आता है। इन TWS ईयरफोन में 12mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। इन ईयरबड्स में स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए अल्ट्रा-लो-लैटेंसी ऑफर करता है। इन ईयरबड्स को खासतौर पर फिजिकल साउंड आइसोलेशन के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इनमें ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी दी गई है।

लावा का कहना है कि इन ईयरबड्स से 9 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि चार्जिंग केस के साथ 45 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा। 20 मिनट की चार्जिंग में ही इन ईयरबड्स से 200 मिनट का प्लेबैक टाइम मिलने की खबरें हैं। इसके अलावा इनमें गूगल असिस्टेंट और Siri Voice असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है।