लावा ने आज (9 दिसंबर 2025) भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Lava Play Max 5G कंपनी का नया किफायती फोन है और इसे MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया है। लावा के इस स्मार्टफोन में 5000mAh बड़ी बैटरी, 6.72 इंच डिस्प्ले, IP54 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें इस नए लावा फोन की कीमत व खूबियां…
Lava Play Max 5G Price
लावा प्ले मैक्स 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम वेरियंट को 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को डेक्कन ब्लैक और हिमालयन व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
Lava Play Max 5G Specifications
लावा प्ले मैक्स 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 के साथ आता है। फोन में 6.72 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। हैंडसेट में 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में 8GB तक रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। लावा के इस हैंडसेट की रैम को खाली पड़ी स्टोरेज का इस्तेमाल करके 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड की जा सकती है। स्टोरेज को 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
हॉलिडे सीजन सेल: iPhone 17 पर 10000 रुपये की छूट, सस्ते में खरीदें MacBook Air के सभी मॉडल्स
हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। रियर कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) और 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Lava Play Max 5G में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग मिलती है। मल्टीटास्किंग और गेमिंग सेशंस के दौरान थर्मल मैनेजमेंट के लिए हैंडसेट Vapour Chamber कूलिंग मिलता है। लावा का दावा है कि पॉप्युलर गेम्स जैसे COD Mobile, BGMI और Free Fire को फोन गर्म होने की टेंशन लिए बगैर खेला जा सकता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
