Lava O2 Launched: लावा ने आखिरकार अपना नया बजट स्मार्टफोन O2 भारत में उपलब्ध करा दिया है। लावा ओ2 कंपनी का नया हैंडसेट है और इसकी कीमत 10000 रुपये से कम है। इंडियन स्मार्टफोन कंपनी ने Lava O2 स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम, प्रीमियम ग्लास फिनिश और 6.5 इंच एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। आपको बताते हैं नए लावा स्मार्टफोन (Lava Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Lava O2 Price in India
Lava O2 स्मार्टफोन के 8 जीब रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये है। फोन को लॉन्च ऑफर के तहत 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट लावा के ई-स्टोर और ऐमजॉन इंडिय पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। लावा का यह स्मार्टफोन मजेस्टिक पर्पल, इम्पीरयल ग्रीन और रॉयल गोल्ड कलर में आता है।
लावा ने इस फोन के साथ भी ‘Free Service at home’ का ऑप्शन दिया है। इस सर्विस के साथ ग्राहक फोन के वारंटी पीरियड में कोई खराबी होने पर डोरस्टेप सर्विस ले सकते हैं।
Lava O2 Features
लावा ओ2 का वजन 200 ग्राम और मोटाई 8.7mm है। लावा के इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर UNISOC T616 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम मिलती है और 8 जीबी तक एक्सपेंडेबल वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी है। डिवाइस में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो Lava O2 में 50 मेगापिक्सल डुअल AI रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में HDR, Beauty, Night Mode, Slow Motion और Timelapse जैस फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) पंच होल डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है। फोन में नीचे की तरफ स्पीकर मौजूद है।
लावा के इस नए फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा है कि 4G टॉक टाइम पर 38 घंटे जबकि यूट्यूब पर 468 मिनट प्लेबैक टाइम मिलेगा। फोन के साथ बॉक्स में 18W टाइप-सी चार्जर मिलता है। Lava O2 स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 OS दिया गया है और फोन में दो साल के सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा है।