cheapest Flip Phones: देश में मोबाइल फोन यूजर्स तेजी से स्मार्टफोन की तरफ स्विच कर रहे हैं। लेकिन अगर आप कम दाम में आने वाले अलग डिजाइन वाले फोन चाहते हैं तो फ्लिप फोन (Flip Phones) को ले सकते हैं। Lava, Nokia जैसे ब्रैंड, देश में किफायती दाम पर फ्लिप फोन ऑफर करते हैं। हम आपको बता रहे हैं 5000 रुपये से कम में आने वाले नोकिया, लावा और ईजीफोन के फ्लिप फोन के बारे में सबकुछ। ये फ्लिप फोन पावरफुल फीचर्स के साथ किफायती दाम में आते हैं। जानें इनके बारे में सबकुछ…
Lava Flip Phone: 1911 रुपये
लावा फ्लिप फोन को ऐमजॉन इंडिया पर 1,911 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस फोन में 2.4 इंच डिस्प्ले दी गई है। लावा का यह फोन ट्रेडिशनल फ्लिप डिजाइन के साथ आता है और इसमें कीपैड डिजाइन मिलती है। लावा फ्लिप फोन से 3 दिन की बैटरी बैकअप टाइम मिलने का दावा किया गया है।
इस फोन में MTK6261D प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 1200mAh की बैटरी मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में ब्लूटूथ 3.0 और यूएसबी कनेक्टिविटी दी गई है।
Nokia 2660 Flip 4G Volte keypad Phone: 4,649 रुपये
नोकिया के इस फ्लिप 4जी फोन को ऐमजॉन इंडिया पर 4,649 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह फोन बड़े कीपैड पैनल के साथ आता है। इसमें 2.8 इंच प्राइमरी डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में Zoom UI मिलती है। कंपनी का कहना है कि एक सिंपल फ्लिप के साथ कॉल रिसीव करने के साथ ही काटी जा सकती है। इसमें एक इमरजेंसी बटन है जिसके जरिए 5 लोगों तक के कॉन्टैक्ट को एड किया जा सकता है। यह फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है।
Easyfone Royale for Seniors: 3840 रुपये
ईजीफोन रॉयल को ऐमजॉन इंडिया पर 3840 रुपये में लिस्ट किया गया है। ईजीफोन रॉयल के खासतौर पर सीनियर सिटीजन के लिए बनाया गया है। इस फोन में CareTouch सब्सक्रिप्शन दिया गया है जिससे यह फोन यूजर को दवाइयों के लिए रिमाइंडर भेजता है। इसमें बड़े बटन दिए गए हैं और खास बात है कि कीपैड बैकलिट के साथ आता है। इस फोन में एक SOS बटन दिया गया है जिसके जरिए सिर्फ 1 बटन प्रेस करने पर ही इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को ऑटोमैटिकल कॉल और मैसेज चला जाता है। इस फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन, फोटो स्पीड डायल, लाउड साउंड, डॉक चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।