lava z2s price in india: लावा ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम लाला जेड2 एस है। इसमें 5,000mAh की बैटरी और बड़ी डिस्प्ले दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने लावा जेड2 और लावा जेड2 मैक्स को लॉन्च किया था। Lava Z2s कई लेटेस्ट डिजाइन के साथ आता है।
Lava Z2s price in India
लावा का यह स्मार्टफोन 7099 रुपये में मिल रहा है, जो ब्ल कूलर में आता है। इस फोन की बिक्री अमेजन और फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन से जरिए की जाएगी। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 7999 रुपये है, जबकि अमेजन पर यह 7099 रुपये में लिस्टेड है, जो लिमिटेड समय के लिए ऑफर है।
Lava Z2s specifications
Lava Z2s में 6.51 इंच का एचडी पिलस डिस्प्ले दिया गया है, जो 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसका आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस पर 2.5डी कर्व्ड कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। साथ ही यह फोन मीडियाटेक हेलियो प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
साथ ही इसमें 512 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गी है, जो बिना फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
Lava Z2s Camera
Lava Z2s के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर सिंगल कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। साथ ही सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है, जो डाटा ट्रांसफर और चार्जिंग के काम करता है।