Lava Bold N1 Lite Listed Online: घरेलू कंपनी लावा जल्द भारत में अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। नए लावा बोल्ड एन1 लाइट स्मार्टफोन को आधिकारिक लॉन्च से पहले ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमजॉन इंडिया पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, Lava Bold N1 Lite में 6.75 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल AI रियर कैमरा, 64GB इनबिल्ट स्टोरेज और 5000mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
Lava Bold N1 Lite Price in India
लावा बोल्ड एन1 लाइट स्मार्टफोन को ऐमजॉन पर 6,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकिन अभी ऐमजॉन पर यह फोन डिस्काउंट के साथ 5,698 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन को क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल गोल्ड कलर और सिंगल रैम व स्टोरेज वेरियंट में खरीदा जा सकता है।
व्हाट्सऐप को टक्कर देने आया भारत का नया Zoho Arattai ऐप, जानें क्या है इसमें अलग और खास
Lava Bold N1 Lite Specifications
लिस्टिंग के मुताबिक, लावा बोल्ड एन1 लाइट स्मार्टफोन में 6.75 इंच एचडी+ (720 x 1,600 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी जा सकती है। डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 269ppi पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट कर सकती है। फोन में सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले पर एक होल-पंच कटआउट भी है।
लावा बोल्ड एन1 लाइट को UniSoc octa-core प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है लेकिन नाम की जानकारी नहीं है। इस डिवाइस में 3 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन की रैम को 6GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। यह हैंडसेट ऐंड्रॉड 15 के साथ आता है।
लिस्टिंग के अनुसार, लावा के इस फोन में 5000mAh बड़ी बैटरी मिलेगी जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस को IP54 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन सपोर्ट भी है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.0 x 76.0 x 9.0mm और वजन 193 ग्राम है।
कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Lava Bold N1 Lite में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ एक सेकेंडरी सेंसर भी है। डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 30fps पर 1080 पिक्सल रेजॉलूशन तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए लावा बोल्ड एन1 लाइट में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। यह फोन IP54 रेटिंग है जो डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है।