Lava Blaze X 5G Launched: Lava Blaze X 5G Launched: लावा ने भारत में अपनी Blaze Series का लेटेस्ट किफायती फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। लावा ब्लेज़ एक्स 5जी कंपनी का नया स्मार्टफोन है और इसमें 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और कर्व्ड डिजाइन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं लावा ब्लेज़ एक्स 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Lava Blaze X 5G Price

लावा ब्लेज़ एक्स 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16999 रुपये में लॉन्च कया गया है। तीनों फोन्स को क्रमशः 13,999 रुपये, 14,999 रुपये और 15,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

Moto G85 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें है 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज

Lava Blaze X 5G की बिक्री भारत में 20 जुलाई से ऐमजॉन पर Prime Day Sale 2024 में शुरू होगी। हैंडसेट लावा के ई-स्टोर पर भी मिलेगा। फोन को टाइटेनियम ग्रे और स्टारलाइट पर्पल कलर में उपलब्ध कराया गया है।

Rajasthan Budget: 5 साल में 4 लाख भर्तियां, स्कूली बच्चों को फ्री टैबलेट और खाटूश्याम मंदिर के लिए 100 करोड़ का ऐलान

Lava Blaze X 5G Features

लावा ब्लेज़ एक्स 5जी में 6.67 इंच 120 हर्ट्ज़ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ (2400 × 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन और 800 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है।

लावा ब्लेज़ एक्स 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेटअप हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो यूएसबी टाइप-सी के जरिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

लावा के इस स्मार्टफोन में 4 जीबी, 6 जीबी व 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। रैम को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं।

डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिवाइ का डाइमेंशन  162.4×73.85×8.45mm और वजन 183 ग्राम है।