Lava ने देश में अपना नया किफायती 4G स्मार्टफोन ब्लेज़ लॉन्च कर दिया है। लावा का नया फोन बजट दाम में बढ़िया डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। Lava Blaze स्मार्टफोन को बाजार में पहले से मौजूद Redmi 10A से टक्कर मिलेगी। Redmi और Lava के ये स्मार्टफोन्स 10000 रुपये से कम दाम में आते हैं। आपको बताते हैं Lava Balze और Redmi 10A की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Lava Blaze vs Redmi 10A Price in India
लावा ब्लेज़ स्मार्टफोन को 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 9,699 रुपये है। लेकिन कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत फोन को 8,699 रुपये में उपलब्ध करा रही है। लावा के स्मार्टफोन को ग्लास ग्रीन, ग्लास रेड, ग्लास ब्लैक और ग्लास ब्लू कलर्स में लॉन्च किया गया है।

रेडमी 10ए स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 8,299 रुपये और 4 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। फोन सी ब्लू, चारकोल ब्लैक और स्लेट ग्रे कलर में आता है।

Lava Blaze vs Redmi 10A Design
लावा ने अपने नए ब्लेज़ स्मार्टफोन का डिजाइन काफी आकर्षक है। इस सेगमेंट में फोन को ग्लास-बॉडी फिनिश के साथ पेश किया गया है। कीमत के हिसाब से देखें तो कैमरा मॉड्यूल की डिजाइन भी काफी नई है। हैंडसेट में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और स्क्रीन पर एक नॉच मौजूद है।

रेडमी 10ए की डिजाइन की बात करें तो यह बहुत ज्यादा नया नहीं है। फोन में रियर पर कैमरा मॉड्यूल के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। रेडमी 10ए का वज़न 194 ग्राम है और इसकी मोटाई 9 मिलीमीटर है।

Lava Blaze vs Redmi 10A Display
लावा ब्लेज़ में 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 720 x1600 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 269 पीपीआई है।

वहीं रेडमी 10ए स्मार्टफोन में 6.53 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 720×1600 पिक्सल है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81 प्रतिशत है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है।

Lava Blaze vs Redmi 10A Performance, UI
लावा ब्लेज़ स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 3 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। लावा ने फोन में 3 जीबी वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी दिया है। लावा ब्लेज़ एक बजट फोन है जिसे ऐंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च किया गया है। इसका मतलब है कि फोन में लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।

रेडमी 10ए स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 2.5 वर्जन के साथ आता है। रेडमी 10ए मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम का विकल्प मिलता है।

Lava Blaze vs Redmi 10A Cameras
लावा ब्लेज़ स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में 13 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और एक VGA सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। वहीं रेडमी 10ए में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Lava Blaze vs Redmi 10A Battery
लावा के फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज होती है। वहीं बात करें रेडमी 10ए की तो यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और यह माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट सपोर्ट करती है।