घरेलू स्मार्टफोन निर्माता Lava जल्द भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लावा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आने वाले स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है। खबरों के मुताबिक, कंपनी का नया फोन Lava Blaze Pro हो सकता है। नया स्मार्टफोन जुलाई 2022 में लॉन्च हुए Lava Blaze का अपग्रेड वेरियंट होगा। लावा ब्लेज़ प्रो की लीक तस्वीरों से पता चलता है कि फोन मल्टीपल कलर ऑप्शन में आएगा और इसमे 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। आपको बताते हैं लावा ब्लेज़ प्रो के बारे में मौजूद हर जानकारी के बारे में…

ट्विटर पर लावा ने देश में एक नया Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया। कंपनी ने ट्वीट में Coming Soon टैगलाइन का इस्तेमाल किया है। पोस्टर इमेज देखने से पता चलता है कि हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। हालांकि, अभी कंपनी ने नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, लावा ब्लेज़ प्रो नया फोन हो सकता है।

Lava Blaze Pro Details

लावा ब्लेज़ प्रो: अभी तक आई जानकारी

इसके अलावा GSMArena की एक रिपोर्ट के मुताबिक लावा ब्लेज़ प्रो की तस्वीरें भी लीक हुई हैं। जैसा कि हमने बताया कि लीक तस्वीरों समें फोन को अलग-अलग रंगों में देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में फोन की रियर डिजाइन भी देखी जा सकती है। लीक तस्वीरों के मुताबिक, फोन में रियर पर दांये कोने में ऊपर की तरफ 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। लावा ब्लेज़ प्रो में 6x zoom सपोर्ट मिलने की खबरें है। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले होगी जिस पर होल पंच कटआउट मिलेगा। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

जैसा कि हमने बताया कि लावा ब्लेज़ प्रो, जुलाई 2022 में देश में लॉन्च हुए लावा ब्लेज़ का अपग्रेड वेरियंट हो सकता है। लावा ब्लेज़ को देश में 8,699 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह ग्लास ब्लैक, ग्लास ब्लू, ग्लास ग्रीन और ग्लास रेड कलर में आता है।

लावा ब्लेज़ के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.51 इंच एचडी+ आईपीएस स्क्रीन है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर, 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है। लावा का यह फोन 3 जीबी रैम व मीडियाटेल हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में फेस अनलॉक फीचर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।