Lava Blaze Pro 5G india launch: लावा ने आखिरकार ब्लेज़ प्रो 5जी स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। Lava Blaze Pro 5G के नए टीजर को YouTube पर रिलीज किया गया है। इस टीजर से फोन की लॉन्च डेट का पता चला है। भारतीय कंपनी ने जानकारी दी है कि लावा ब्लेज़ प्रो 5जी को कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। टीजर से Lava के आने वाले फोन की डिजाइन का भी खुलासा लॉन्च से पहले हो गया है।
Lava Blaze Pro 5G का टीजर जारी
लावा ब्लेज़ प्रो 5जी के टीजर के मुताबिक, फोन को 26 सितंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। टीजर से पता चलता है कि फोन में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगी जिस पर बीच में एक पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 3.5एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिलेगा। डिवाइस के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल-कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में रियर पर 50MP प्राइमरी रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है।
लावा ब्लेज़ प्रो 5जी से जुड़ी पिछली लीक में पता चला था कि फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस को देश में 15000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल हैंडसेट के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी नहीं है। बता दें कि लावा का यह नया फोन कंपनी के Lava Blaze 5G का अपग्रेड होगा। लावा ब्लेज़ 5जी को अक्टूबर 2022 में देश में लॉन्च किया गया था।
Lava Blaze 5G फीचर्स
याद दिला दें कि Lava Blaze 5G में 6 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 6.52 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.3 प्रतिशत और पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है।फोन में डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर है। यह फोन 50MP प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल और 0.3MP लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
लावा ब्लेज़ 5जी में फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh बैटरी, 5जी सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को भारत में 9,999 रुपये के लॉन्च प्राइस पर लॉन्च किया गया था।