भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Lava अपने नए बजट स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लावा के नए हैंडसेट को जल्द बाजार में उपलब्ध कराया जा सकता है। अभी फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन आने वाले हैंडसेट की कीमत व स्पेसिफिकएशन्स से जुड़ी जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई हैं। इसके अलावा फोन की तस्वीरें भी लीक हुईं है। आने वाले फोन को Lava Blaze नाम से लॉन्च किया जाएगा और इसमें चार रियर कैमरे व Unisoc प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा हाल ही में लावा के प्रेसिडेंट और बिजनस हेड सुनील रैना ने भी देश में Blaze Series के लॉन्च के संकेत दिए थे।

MySmartPrice की एक रिपोर्ट में लावा ब्लेज़ स्मार्टफोन की कथित तस्वीरों और कीमत का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले लावा ब्लेज़ की कीमत देश में करीब 10,000 रुपये के आसपास होगी। हैंडसेट की लीक तस्वीरों से पता चलता है कि डिवाइस में घुमावदार किनारे मिलेंगे। इसके अलावा, ग्लास बैक पैनल होगा जिस पर चार रियर कैमरे हो सकते हैं। फोन Unisoc प्रोसेसर होने की भी खबरें हैं।

इससे पहले एक लीक में पता चला था कि लावा इसी महीने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में लावा ने ऐलान किया था कि नए स्मार्टफोन को Blaze सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने बताया था कि नई स्मार्टफोन सीरीज की कीमत 10000 रुपये से कम होगी। नए मॉडल को लेकर खबरें हैं कि कोई खामी होने डोरस्टेप सर्विस की सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा लावा के प्रेसिडेंट और बिजनस हेड सुनील रैना ने कहा था कि डिवाइस से जुड़ी समस्या के लिए ग्राहकों को एक अलग व्यक्ति को अपॉइंट किया जाएगा। लावा देशभर में 2000 लोगों के साथ शुरुआत करने की योजना बना रही है। उनके मुताबिक, डिवाइस में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से जुड़ी छोटी परेशानियों को घर पर ही ठीक किया जाएगा जबकि बड़ी खामी होने पर फोन को कलेक्ट करने के बाद रिपेयर कर, वापस घर पर डिलीवर किया जाएगा। इस सर्विस के लिए किसी तरह का अलग से चार्ज नहीं लिया जाएगा।