Lava Blaze NXT launch tonight: Lava भारतीय बाजार में अपना नया किफायती 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। घरेलू कंपनी ने हाल ही में सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन Lava Blaze 5G उपलब्ध कराया है। अब Lava Blaze NXT स्मार्टफोन के सपोर्ट पेज को ऐमजॉन इंडिया पर लाइव कर दिया गया है। लावा ब्लेज़ नेक्स्ट कंपनी का नया 5जी फोन है और इसे 25 नवंबर रात 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। आपको बताते हैं आने वाले लावा स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ…
Lava Blaze NXT launch
लावा ब्लेज़ नेक्स्ट की टीजर इमेज को ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध कराया गया है और इससे हैंडसेट के बैक पैनल की झलक मिलती है। तस्वीर से पुष्टि होती है कि डिवाइस से भारत में 25 नवंबर रात 12 बजे पर्दा उठाया जाएगा।
इसके साथ ही टिप्स्टर सुधांशु अंभोर ने भी फोन से जुड़ी जानकारी पोस्ट की है। लीक के मुताबिक, Blaze NXT स्मार्टफोन कंपनी के मौजूदा लावा ब्लेज़ फोन का ही एक वेरियंट है जो नए चिपसेट के साथ आएगा। बता दें लावा ब्लेज़ भारत में फिलहाल 8,699 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। टिप्स्टर ने आने वाले Lava Blaze NXT के स्पेसिफिकेशन्स भी पोस्ट किए हैं।
Lava Blaze NXT specifications (लावा ब्लेज़ नेक्स्ट के संभावित स्पेसिफिकेशन्स)
लावा ब्लेज़ नेक्स्ट स्मार्टफोन में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में एचडी+ रेजॉलूशन वाली स्क्रीन होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 हो सकती है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर की जगह हीलियो G37 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
ब्लेज़ नेक्स्ट स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। डिवाइस में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने की उम्मीद है। फोन का दाम 10000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया जा सकता है। लीक से पता चलता है कि ब्लेज़ नेक्स्ट की डिजाइन भी पिछले ब्लेज़ 5G की तरह ही होगी।