Lava Blaze Duo 5G launched: लावा ने भारत में डुअल डिस्प्ले वाला नया Blaze series स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लावा ब्लेज डुओ 5जी कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, 5000mAh बड़ी बैटरी और 64MP प्राइमरी रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लावा के इस हैंडसेट में सेकेंडरी AMOLED रियर स्क्रीन है जिसे कंपनी ने Instascreen नाम दिया है। Lava Blaze Duo 5G स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
Lava Blaze Duo 5G specifications
लावा ब्लेज डुओ 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच (1080 x 2400 पिक्सल) फुलएचडी+ 3D कर्व्ड AMOLE स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन में 1.58 इंच (228x 460 पिक्सल) सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले भी है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 6nm प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 6GB/8GB रैम ऑप्शन है। हैंडसेट में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प दिया गया है।
7000mAh बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme Neo 7, इसमें है 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज
लावा का यह हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में ऐंड्रॉयड 14 विकल्प दिया गया है। डिवाइस में 64 मेगापिक्सल Sony प्राइमरी सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Lava Blaze Duo 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस फीचर्स मिलते हैं। यह फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट (IP54) है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.4×73.85×8.45mm और वजन 186 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए लावा के इस 5G स्मार्टफोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मौजूद हैं। लावा ब्लेज डुओ 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Lava Blaze Duo 5G Price
लावा ब्लेज डुओ 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 17,999 रुपये है। फोन सेलेस्टियल ब्लू और आर्कटिक व्हाइट कलर में आता है। हैंडसेट की बिक्री 20 दिसंबर से ऐमजॉन इंडिया पर शुरु होगी।
लॉन्च ऑफर के तहत HDFC Bank क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर 20 से 22 दिसंबर के बीच ही लागू होगा।