Lava Blaze Duo 3 Launched: लावा ने भारत में Blaze Series का पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जो डुअल स्क्रीन के साथ आता है। Lava Blaze Duo 3 कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसमें 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 6GB रैम और 5000mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लावा ब्लेज़ डुओ 3 को लेकर कंपनी का कहना है कि 20000 से कम में डुअल डिस्प्ले के साथ आने वाला यह पहला फोन है। जानें लावा के इस स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर डिटेल…
Lava Blaze Duo 3 5G Price
लावा ब्लेज़ डुओ 3 5जी स्मार्टफोन को भारत में 16,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। इस हैंडसेट को अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Lava Blaze Duo 3 5G specifications
लावा ब्लेज़ डुओ 3 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच (1080 x 2400 पिक्सल) फुलएचडी+ AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। इसके अलावा 1.6 इंच सेकंडरी AMOLED स्क्रीन है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7060 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में IMG BXM-8-256 है।
डिवाइस में 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 15 के साथ आता है।
बड़ा मौका! Amazon Great Republic Day Sale 2026 में बंपर धमाका, MacBook Air M4 पर भारी छूट
फोटोग्राफी के लिए Lava Blaze Duo 3 5G में 50MP Sony IMX752 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Lava Blaze Duo 3 5G में इन-डिस्प्ले फिगंरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग मिलती है। डिवाइस का डाइमेंशन 163x76x7.55mm है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA/ NSA, वाई-फाई 6E 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
