lava blaze curve 5G Launched: घरेलू टेक कंपनी Lava International ने अपनी Blaze Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। उम्मीद के मुताबिक, लावा ब्लेज कर्व 5जी को एक ऑनलाइन इवेंट में पेश किया गया। नए Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन को 8 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया है। लावा का यह फोन 20,000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किया गया है। जानें लेटेस्ट लावा फोन (Lava Phone) की कमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल।
Lava Blaze Curve 5G Price in india
लावा ब्लेज़ कर्व 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। जबकि 8 जबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,999 रुपये में पेश किया गया है। फोन की बिक्री देश में 11 मार्च 2024 से शुरू होगी। हैंडसेट को लावा के ई-स्टोर, ऐमजॉन इंडिया और लावा के रिटेल नेटवर्क से खरीदा जा सकेगा। दोनों वेरियंट में 8 जीबी तक वर्चुअल रैम का विकल्प मिलता है यानी इनमें 16 जीबी तक रैम सपोर्ट मिलेगा।
Lava Blaze Curve 5G Features
लावा ब्लेज़ कर्व 5जी स्मार्टफोन की खरीद पर कंपनी डोरस्टेप फ्री सर्विस ऑफर कर रही है। यानी वारंटी पीरियड में कोई खामी होने पर कंपनी फोन को घर आकर ठीक करने की सुविधा दे रही है। इस सर्विस का फायदा लावा की वेबसाइट पर जाकर लिया जा सकता है।
लावा ब्लेज़ कर्व 5जी में 6.67 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो Widevine L1 सपोर्ट करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। यह फोन प्रीमियम AG ग्लास बैक डिजाइन के साथ आता है। इस हैंडसेट में रियर पर EIS सपोर्ट के साथ प्राइमरी 64 मेगापिक्सल सोनी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। लावा का यह फोन आयरन ग्लास और विरिडियन ग्लास कलर में आता है।
लावा के इस फो में स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे 5जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि मिलते हैं।
Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन में Dolby Atmos सपोट दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।