Lava ने आखिरकार देश के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता ने Lava Blaze 5G को अक्टूबर में आयोजित हुई India Mobile Congress (IMC 2022) में सबसे पहले पेश किया था। हाल ही में इस सस्ते 5G फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन परिस्ट किया गया था। लावा ब्लेज़ 5जी देश का सबसे सस्ता फोन है और इसे 10000 रुपये से कम में उपलब्ध कराया गया है।

Lava Blaze 5G Price in india, Sale Date

लावा ब्लेज़ 5जी स्मार्टफोन की बिक्री भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन इंडिया पर शुरू होगी। यह फोन कंपनी ने 10,999 रुपये में लॉन्च किया है लेकिन इसे ग्राहक लॉन्च ऑफर के तहत 9,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

Lava Blaze 5G Specifications

लावा ब्लेज़ 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। और इसमें कॉल-रिकॉर्डिंग फीचर इनबिल्ट मिलता है।

लावा ब्लेज़ 5जी स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन Widevine L1 सर्टिफाइड है। हैंडसेट को 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन को ग्लास-बैक डिजाइन के साथ ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

लावा का कहना है कि स्मार्टफोन को मल्टीटास्किंग के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है और इसमें बैकग्राउंड में यूट्यूब चल जाता है। यह स्मार्टफोन देश में सभी बड़े 5G बैंड सपोर्ट करता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल-सिम सपोर्ट, फेस अनलॉक और साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं।

लावा का कहना है कि कंपनी फोन खरीदने वाले ग्राहकों को बढ़िया आफ्टर-सेल एक्सपीरियंस के लिए ‘free service at home’ मुहैया कराएगी। ग्राहक इस सर्विस का फायदा फोन की वॉरंटी तक ले सकते हैं।