Lava Blaze 2 Pro Listed: लावा ने भारत में अप्रैल 2023 में लावा ब्लेज़ 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब Lava Blaze 2 Pro को कंपनी की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से हैंडसेट की कीमत, फीचर्स का खुलासा भी हो गया है। Lava के आने वाले स्मार्टफोन में Unisoc T616 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल रयर और फ्लैट एज डिजाइन मिलेगी। आने वाले फोन में 5000mAh बैटरी मिलने का भी खुलासा हुआ है। आपको बताते हैं लावा ब्लेज़ 2 प्रो की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Lava Blaze 2 Pro कीमत
लावा ब्लेज़ 2 प्रो की ऑफिशयिल लिस्टिंग के मुताबिक, भारत में हैंडसेट की कीमत 9,999 रुपये होगी। इस स्मार्टफोन को देश में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल ब्लेज़ 2 प्रो के दूसरे स्टोरेज वेरियंट को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि फोन की असल कीमत में फर्क हो सकता है क्योंकि लावा ने औपचारिक तौर पर अभी इस बात का ऐलान नहीं किया है। आने वाले दिनों में लावा के इस हैंडसेट को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Lava Blaze 2 Pro स्पेसिफिकेशन्स
लिस्टिंग के मुताबिक, लावा ब्लेज़ 2 प्रो में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले होगी जो एचडी+ (720 × 1600 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आएगी। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 269पीपीआई और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है।
Lava के इस बजट फोन में UNISOC Tiger T616 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 8GB वर्चुअल रैम दी जाएगी। लावा का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आएगा। Lava Blaze 2 Pro में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल के 2 सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
लिस्टिंग में जिक्र है कि लावा ब्लेज़ 2 प्रो में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग के साथ आएगा। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलेंगे। हैंडसेट का डाइमेंशन 163 × 75.2 × 8.5 mm और वज़न 190 ग्राम होगा। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में डुअल सिम, 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोन को कूल ग्रीन, स्वैग ब्लू और थंडर ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।