Lava Agni 4 Launched: लावा ने भारत में अपना किफायती हैंडसेट लावा अग्नि 4 लॉन्च कर दिया है। लावा के इस हैंडसेट में 6.67 इंच 120 हर्ट्ज़ फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस में ऐल्युमिनियम एलॉय मेटल फ्रेम मौजूद है। Lava Agni 4 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट है। नए लावा अग्नि 4 में 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। जानें लावा के इस फोन की कीमत व सारे फीचर्स…

Lava Agni 4 Price in India

लावा अग्नि 4 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। कंपनी का कहना है कि यह कीमत डेबिट या क्रेडिट कार्ड ऑफर्स के साथ है।

सरकारी कंपनी ने दिया लाखों मोबाइल ग्राहकों को झटका, कम कर दी इस सस्ते प्लान की वैलिडिटी, अब मिल रहे ये फायदे

हैंडसेट को फैंटम ब्लैक और लूनर मिस्ट कलर के साथ लिया जा सकता है। डिवाइ को 25 नवंबर, दोपहर 12 बजे से अमेज़न इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Lava Agni 4 Features

लावा अग्नि 4 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 पर चलता है। हैंडसेट में तीन ऐंड्रॉयड अपग्रेड और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपग्रेड मिलने का दावा है। लावा के इस फोन में 6.67 इंच फ्लैट AMOLED स्क्रीन है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 2400 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन 446ppi डेनसिटी ऑफर करती है।

Jio का सररप्राइज! अपग्रेड हुआ AI ऑफर, अब सभी अनलिमिटेड 5G यूजर्स को मिलेगा फ्री Gemini 3 एक्सेस, ऐसे कर सकते हैं क्लेम

लावा के इस फोन को बनाने में ऐल्युमिनियम एलॉय मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस में रियर पर मैट AG ग्लास मिलता है। Lava Agni 4 में सुपर एंटी-ड्रॉप डायमंड फ्रेम दिया गया है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। हैंडसेट में IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। लावा का दावा है कि स्मार्टफोन में Wet Touch Control फीचर दिया गया है जिससे स्क्रीन को गीले हाथ से छूने पर भी टच काम करता है।

Lava Agni 4 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। डिवाइस में VC Liquid Cooling सिस्टम है जिससे हैंडसेट कम गर्म होता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिगं सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 19 मिनट में ही 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।

फोटोग्राफी के लिए लावा के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी है। स्मार्टफोन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाज़ेशन (EIS) के साथ 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फ्रंट व रियर कैमरे 4K 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। Lava Agni 4 स्मार्टफोन एक कस्टमाइज किए जा सकने वाले Action Key के साथ आता है। इस बटन को कैमरा, टॉर्च, वाइब्रेशन मोड, ऐप्स आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

लावा अग्नि 4 स्मार्टफोन में कंपनी ने अपना Vayu AI असिस्टेंट दिया है। यह वॉइस कमांड के जरिए सिस्टम-लेवल फंक्शंस पर कंट्रोल देता है। हैंडसेट में AI Math Teacher, AI English Teacher, AI Male and Female Companions, AI Horoscope, AI Text Assistant, AI Call Summary, AI Photo Editor, AI Image Generator आदि एआई एजेंट्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा गूगल का Circle to Search फीचर भी इस फोन में है।

इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनॉक, ऐप लॉक जैसे प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी फीचर्स मिलते हैं। Lava Agni 4 में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी 3.2 टाइप-सी और IR ब्लास्टर दिए गए हैं। हैंडसेट में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और माइक्रोफोन भी मिलता है।