Lava Agni 3 5G launched: लावा ने भारत में अपनी Agni-Series का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लावा अग्नि 3 5जी स्मार्टफोन में डुअल डिस्प्ले, 256GB तक स्टोरेज और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Lava Agni 3 5G में 8GB इनबिल्ट रैम व 8GB वर्चुअल रैम के साथ कुल 16 जीबी तक रैम सपोर्ट मिलता है। Lava Agni 3 5G csx 5000mAh बैटरी, 66W फास्ट चार्जिंग और 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें लावा के इस स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास…
Lava Agni 3 5G फीचर्स
लावा अग्नि 3 5जी स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED प्राइमरी और 1.74 इंच सेकेंडरी स्क्रीन मिलती है। कंपनी के इस लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। कंपनी ने वादा किया है कि फोन में 3 बड़े ऐंड्रॉयड अपडेट व 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे।
Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X 4nm प्रोसेसर है। हैंडसेट में Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है।
लावा के इस स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8 मेगापिक्सल 3x टेलिफोटो कैमरा दिए गए हैं। टेलिफोटो कैमरा 30x डिजिटल ज़ूम के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
लावा के इस फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस फीचर्स हैं। फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट (IP64) रेटिंग मिलती है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.7×75.53×8.8mm और वजव 212 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Lava Agni 3 5G कीमत
लावा अग्नि 3 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी मॉडल को 20,999 रुपये में बिना चार्जर लिया जा सकता है। जबकि चार्जर के साथ फोन की कीमत 22,999 रुपये होगी। 8GB रैम व 256GB मॉडल की कीमत चार्जर के साथ 24,999 रुपये पड़ेगी।
लावा का यह फोन ऐमजॉन इंडिया पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। फोन की बिक्री 8 अक्तूबर से शुरू होगी जबकि ओपन सेल 9 अक्तूबर से है। कंपनी इस फोन के साथ Agni Mitra (अग्नि मित्र) सर्विस ऑफर कर रही है। ग्राहकों को 1 साल के वारंटी पीरियड में अग्नि 3 के लिए फ्री होम रिप्लेसमेंट सर्विस मिलेगी।
लावा अग्नि 3 5जी खरीदने पर अग्नि 2 यूजर्स को 8000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि अग्नि 1 ग्राहकों को 4000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट मिल जाएगा। लेकिन इसके लिए lavamobiles.com पर खरीदारी करनी होगी। SBI कार्ड के जरिए पहली सेल में शॉपिंग करने पर 2000 रुपये डिस्काउंट मिल जाएगा।