Latest Mobile & Gadgets News Live Updates: ओप्पो ए38 स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। iffalcon ने अपने नए स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इसके साथ ही मंगलवार (29 अगस्त 2023) को भारतीय मार्केट में कई नई स्मार्टवॉच ने एंट्री की। Ambrane, Amazfit और Oppo जैसे ब्रैंड ने शानदार फीचर्स वाली लेटेस्ट स्मार्टवॉच से पर्दा उठाया है। जानें दिनभर में टेक्नोलॉजी जगत में क्या-कुछ रहा खास? पढ़ें टेक दुनिया की हर अपडेट…

Live Updates

टेक्नोलॉजी जगत से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें https://www.jansatta.com/technology-news/

देश और दुनिया की हर ब्रेकिंग न्यूज के लिए पढ़ें Jansatta.com

17:31 (IST) 29 Aug 2023
Oppo Watch 4 Pro से उठा पर्दा

ओप्पो ने चीन में मंगलवार (29 अगस्त 2023) को आयोजित एक इवेंट में नई बहु-प्रतीक्षित स्मार्टवॉच से पर्दा उठा दिया। Oppo Watch 4 Pro को कंपनी ने लेटेस्ट Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया है। ओप्पो वॉच 4 प्रो को पोलर नाइट ब्लैक (सिलिकॉन) और डॉन ब्राउन (लेदर) वेरियंट में पेश किया गया है। दोनों वेरियंट की कीमत क्रमशः 2,299 युआन (करीब 26,000 रुपये) और 2,499 युआन (करीब 28,710 रुपये) रखी गई है।

Oppo Watch 4 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 प्रोसेसर दिया गया है। इस वॉच में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा लेटेस्ट ओप्पो वॉच में 24-घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन मैपिंग, ब्लड शुगर लेवल मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि कम इस्तेमाल के साथ वॉच की बैटरी 14 दिन तक जबक हैवी यूजेस के साथ 5 दिन तक चल जाएगी।

17:22 (IST) 29 Aug 2023
Amazfit Bip 5 Smartwatch: प्रीमियम डिजाइन वाली नई स्मार्टवॉच

अमेज़फिट ने मंगलवार (29 अगस्त 2023) को भारत में अपनी नई बिप 5 स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी। 7,500 रुपये से कम दाम में आने वाली इस वॉच में 1.91 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। इस वॉच को पावर देने के लिए 300mAh की बैटरी मिलती है। इस स्मार्टवॉच में 2.5D टेम्पर्ड ग्लास है जो एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आती है। Amazfit Bip 5 में 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। इस वॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड जैसे साइकलिंग, रनिंग, वॉकिंग और स्विमिंग आदि मिलते हैं। इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट ट्रैकर और स्ट्रेस मॉनिटरिंग सेंसर जैसे हेल्थ मॉनिटर भी दिए गए हैं। यूजर्स को वॉच में 70 से ज्यादा कस्टमाइज़ेबल वॉच फेस ऑफर किए जाते हैं।

भारत में इस स्मार्टवॉच को 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। वॉच को ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है। यह वॉच क्रीम व्हाइट, पेस्टल पिंक और सॉफ्ट ब्लैक कलर में खरीदी जा सकती है।

15:58 (IST) 29 Aug 2023
Ambrane Marble Smartwatch लॉन्च

एम्ब्रेन ने भारत में अपनी नई किफायती स्मार्टवॉच 2000 रुपये से कम में लॉन्च कर दी है। नई Ambrane Marble Smartwatch ब्लूटूथ कॉलिंग और IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है। इस वॉच में 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग और IP68रेटिंग मिलती है। स्क्रीन को Always-on-Display मोड के साथ उपलब्ध कराया गया है।

स्मार्टवॉच को मैनेज करने के लिए एक Rotatory Crown भी दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए 2.5D कर्व्ड ग्लास भी मौजूद है। एम्ब्रेन मार्बल स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इस वॉच में 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग और IP68 रेटिंग (डस्ट और वॉटर) जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह वॉच कई हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर जैसे स्लीप, ब्रीथ ट्रेनिंग और Menstrual Cycle जैसे फीचर्स ऑफर करती है।

13:51 (IST) 29 Aug 2023
Realme C51 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा

Realme C51 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का आखिरकार खुलासा कर दिया है। रियलमी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने वाले फोन के लॉन्च से जुड़ी जानकारी शेयर की। रियलमी सी51 स्मार्टफोन को 4 सितंबर 2023 क भारत में लॉन्च किया जाएगा।

13:10 (IST) 29 Aug 2023
True Buds Q1+ भारत में लॉन्च

ट्रूक ने भारत में अपने नए TWS ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। Truke Buds Q1+ को देश में 999 रुपये के लॉन्च प्राइस के साथ उपलब्ध कराया गया है। इन ईयरबड्स की बिक्री 1 सितंबर 2023 से फ्लिपकार्ट और ट्रूक की वेबसाइट पर शुरू होगी।

फीचर्स की बात करें तो Buds Q1+ में 12mm टाइटेनियम ड्राइवर्स हैं। इन ईयरबड्स में Quad Mic Environmental Noise Cancellation Technology (ENC) दी गई है जिससे बेहतर कॉल क्वॉलिटी मिलती है। इन ईयरबड्स से कुल 70 घंटे का टोटल प्लेटाइम मिलने का दावा है। यूजर्स को इन ईयरबड्स में तीन प्रीसेट इक्वलाइज़र मोड के साथ ऑडियो एक्सपीरियंस को पर्सनलाइज़ करने का ऑप्शन मिलता है। ये ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।

12:01 (IST) 29 Aug 2023
बंद नहीं होगी Zenfone Smartphpne Series- Asus

स्मार्टफोन कंपनी Asus ने एक हयान जारी कर उन खबरों का खंडन किया है जिनमें ज़ेनफोन लाइनअप के बंद होने के कयास लगाए गए थे। कंपनी ने कहा है कि Zenfone Series बंद नहीं होगी। आसुस का कहना है कि कंपनी अपने स्मार्टफोन बिजनेस और ग्राहकों के लिए प्रतिबद्ध है और ROG Phone व Zenfone सीरीज में लगातार बिजनेस करती रहेगी।

हाल ही में ताइवान से आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि Asus अपने Zenfone 10 स्मार्टफोन के बाद ज़ेनफोन सीरीज को बंद कर देगी। इसके अलावा ज़ेनफोन टीम के दूसरे डिपार्टमेंट जॉइन करने की भी जानकारी का पता चला था। ऐसा कहा गया था कि ज़ेनफोन टीम को ROG Phone टीम में शामिल कर दिया जाएगा।

11:12 (IST) 29 Aug 2023
iFFALCON Q73 Series TVs भारत में लॉन्च

इफैल्कॉन ने भारत में अपने चार नए टीवी लॉन्च कर दिए हैं। ये सभी टीवी कंपनी की Q73 Series का हिस्सा हैं। इन चारों टीवी में लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स गिए ए हैं। iFFALCON Q73 series में कंपनी ने 43 इंच, 50 इंच 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन टीवी लॉन्च किए हैं। इनमें पतले बेज़ल मिलते हैं। इन टीवी में QLED टेक्नोलॉजी दी गई है और 4K UHD रेजॉलूशन ऑफर किया जाता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। इन चारों टीवी में HDR10+, Dolby Vision और MEMC जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए iFFALCON Q73 टेलिविजन में तीन HMDI 2.1 पोर्ट, वाई-फाई ब्लूटूथ 5.0 और LAN पोर्ट दिए गए हैं। इन टीवी की कीमत भारत में 26,999 रुपये से शुरू होती है और यह फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

10:20 (IST) 29 Aug 2023
Oppo A38 स्मार्टफोन के फीचर्स लीक

ओप्पो अपनी A-Series का नया स्मार्टफोन ओप्पो ए38 लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है। हालांकि अभी तक कंपनी ने Oppo A38 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। एक लेटेस्ट लीक में ओप्पो के इस फोन के कुछ फोटो और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं। टिप्स्टर सुधांशु अम्भोर के हवाले से एक रिपोर्ट में ओप्पो ए38 की कीमत, तस्वीरों और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है। स्मार्टफोन को ब्लैक और गोल्ड कलर में लॉन्च किया जा सकता है।

ओप्पो ए38 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 159 यूरो (करीब 14,200 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन को भारत व दूसरे एशियाई मार्केट में भी जल्द लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। इस फोन में 6.56 इंच LCD HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेजॉलूशन 1612X720 पिक्सल होगा। स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। ओप्पो के इस फोन में 4GB रैम, 128GB स्टोरेज और मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी मिल सकती है।