Infinix Smart 5A price: भारतीय मोबाइल बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है, जिसका नाम Infinix Smart 5A है। यह फोन कंपनी की स्मार्ट 5 सीरीज का लेटेस्ट हिस्सा है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है, जो सेल्फी कैमरा सेटअप में इस्तेमाल होता है। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरियंट में आता है, जो ओशियन वेव, Quetzal Cyan और मिडनाइट ब्लैक है। इस फोन की कीमत 6499 रुपये है और इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी पहली बिक्री 9 अगस्त से शुरू होगी।
Infinix Smart 5A specifications
इनफिनिक्स स्मार्ट 5ए में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1560 X 720 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है। साथ ही सेल्फी के लिए नॉच कट आउट दिया गया है। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए मीडियाटेक हेलियो ए22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
एंड्रॉयट 11 (गो एडिशन) पर काम करने वाला यह फोन XOS 7.6 स्किन पर काम करता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 19 घंटे तक एचडी वीडियो को प्ले किया जा सकता है। या फिर 13 घंटे तक लगातार गेम खेला जा सकता है।
Infinix Smart 5A Camera
Infinix Smart 5A के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। बैक पैनल पर दिया गया कैमरा सेटअप ऑटो सीन डिटेक्शन के साथ आता है। इसमें एआई एचडीआर का विकल्प दिया गया है। साथ ही इसमें कस्टम बोकेह मोड दिया गया है। बैक पैनल पर दिया गया कैमरा सेटअप 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इसमें बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, लॉक फोन को अनलॉक करने में मदद करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल VoLTE सपोर्ट है। साथ ही इसमें डुअल बैंड वाईफाई दिया गया है। यह फोन ब्लूटूथ 5.0, 3.5 एमएम के ऑडियो जैक के साथ आता है।