Docoss X1 स्‍मार्टफोन की बुकिंग के लिए आज आखिरी दिन है। Docoss कंपनी की ओर से उतारे गए इस स्मार्टफोन की कीमत महज 888 रुपए है। फ्रीडम 251 के बाद इतनी कम कीमत वाला यह दूसरा स्मार्टफोन है। इसे खरीदने के लिए वेबसाइट के माध्यम से जा रही बुकिंग आज रात 10 बजे तक ही होगी। ऐसे में यदि आप भी यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो www.docoss.com पर जाकर या 9616003322 पर कॉल करके आज रात 10 बजे तक इस फोन के लिए बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी के वादे के मुताबिक हैंडसेट की डिलिवरी 2 मई से शुरू हो जाएगी।

880 रुपए में आपको क्या-क्या दे रही कंपनी?

इस स्‍मार्टफोन में 4 इंच का डिस्‍प्‍ले है। फोन में 1.3GHz का डुअल कोर चिपसेट लगा है। यह फोन एंड्रॉएड 4.4 किटकैट पर रन करता है। रैम एक जीबी जबकि इंटरनल मेमोरी 4जीबी की है, जिसे 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्‍सपैंड किया जा सकता है। बैक कैमरा 2MP फ्लैश के साथ जबकि फ्रंट फेसिंग कैमरा 0.3MP का है। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन वाईफाई और 3जी कनेक्‍ट‍िविटी भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें 1300mAh की बैटरी भी लगी हुई है। फोन पर एक साल की वॉंरटी भी दी जा रही है।

Read Also: Docoss X1 की तस्वीरें देखने और फीचर्स जानने के लिए क्लिक करें।