जियो सेलिब्रेशन ऑफर के तहत रिलायंस जियो 8जीबी डाटा प्रति महीने दे रहा है। इस ऑफर का लाभ उठाने की अंतिम तारीख आज (30 अक्टूबर) तक ही है। टेलिकाॅम टाॅक की रिपोर्ट के अनुसार, इस अाॅफर की वैलिडिटी यूजर्स के लिए अलग-अलग है। हालांकि, जियो ने इसके लिए नियम व शर्तों का उल्लेख नहीं किया है। फ्री डाटा अपने आप यूजर्स के माई जियो एप के अकाउंट में जुड़ जाएगी। टेलिकॉम टॉक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिन लोगों के पास प्रीपेड या पोस्टपेड का एक्टिव प्लान है, वे जियो सेलिब्रेशन ऑफर के लिए योग्य है। यूजर्स माई जियो एप के द्वारा भी यह चेक कर सते हैं कि वे इस आॅफर के लिए योग्य हैं या नहीं? इसके लिए उन्हें ‘माई प्लान’ सेक्शन में जाना होगा।
जियो सेलिब्रेशन पैक एक्टिव है, तो वैलिडिटी डेट और टाईम प्लान, डिटेल व स्टेटस में जुड़ जाएगा। जियो यूजर्स इस ऑफर के तहत महीने में 2जीबी डेटा प्रतिदिन चार बार उपयोग कर सकते हैं। बता दें कि दो साल पूरे होने पर रिलायंस जियो ने इस साल सितंबर महीने में जियो सेलिब्रेशन पैक की घोषणा की थी। इस ऑफर के तहत यूजर्स नियमानुसार 2जीबी डेटा प्रतिदिन प्राप्त कर सकते हैं। कुल मिलाकर जियो यूजर्स को एक महीने में 8 जीबी डाटा मिलेगा।
त्योहारों को देखते हुए रिलायंस जियो ने जियो दिवाली प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 1,699 रुपये है। कंपनी द्वारा पेश किए गए इस नए ऑफर के तहत यूजर्स को इंडिया में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स 100 एसएमएस प्रतिदिन भेज सकते हैं। जियो दिवाली प्लान की वैधता 365 दिनों की है। ऐसे में देखा जाए तो यूजर्स को 1,699 रुपये खर्च करने पर पूरे एक साल तक 547.5जीबी डेटा और मुफ्त कॉलिंग मिलेगी।
महीने के हिसाब से देखा जाए तो यह 141.5 रुपए प्रति महीना और 6.6 रुपए प्रति दिन की दर से पड़ेगा। इस प्लान के साथ ग्राहकों को 100 फीसदी कैश बैक भी मिल सकता है। इसके अलावा 30 नवंबर तक इस स्कीम का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को जियो के तीन 500 रुपए वाले कूपन और एक 200 रुपए वाला कूपन मिलेगा। कूपन का इस्तेमाल 31 दिसंबर तक रिलायंस जियो के किसी भी स्टोर में किया जा सकता है।

