लैपटॉप (Laptop) हममें से अधिकतर लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। बात चाहें ऑफिस काम की हो या फिर पढ़ाई या एंटरटेनमेंट के लिए लैपटॉप इस्तेमाल करने की, कई बार लैपटॉप काफी धीमे चलने लगता है। लैपटॉप के स्लो होने के चलते हम कई बार परेशान हो जाते हैं और निश्चित तौर पर हर किसी के लिए नया लैपटॉप खरीदना संभव नहीं है। अगर आप अपने लैपटॉप की परफॉर्मेंस बेहतर करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं टॉप-5 टिप्स…
अपने PC की स्पीड को बेहतर करने के लिए आप इन 5 टिप्स को अपना सकते हैं:
Uninstall unnecessary software (गैरजरूरी सॉफ्टवेयर को करें अनइंस्टॉल)
विंडोज एक वर्सेटलाइल ऑपरेटिंग सस्टम है और यूजर्स कई बार अतिरिक्त सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेते हैं। अधिकतर हम इन अतिरिक्त सॉफ्टवेयर को कुछ हफ्तों या महीनों बाद इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं, साफ शब्दों में कहें तो हम इन्हें डाउनलोड करके भूल जाते हैं। लेकिन ये सॉफ्टवेयर हमारे लैपटॉप में अच्छी-खासी स्टोरेज की खपत करते हैं।
इस तरह के ऐप्स को डिलीट करने और स्पेस को फ्री करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
Delete unnecessary files (गैरजरूरू फाइल डिलीट करें)
- सबसे पहले ‘Control Panel’ में जाएं
- अब ‘Uninstall a program’ ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब लिस्ट से उस प्रोग्राम को सिलेक्ट करें, जिसे आप अनइंस्टॉल करना चाहते हैं और फिर Uninstall पर टैप करें
- इसके बाद लैपटॉप से यह सॉफ्टवेयर अपनेआप डिलीट हो जाएगा
Limit startup programs (स्टार्टअप प्रोग्राम को सीमित करें)
स्टार्टअप प्रोग्राम, कंप्यूटर के रिसोर्स की काफी खपत करते हैं। अगर Windows के साथ दूसरे प्रोग्राम भी कंप्यूटर रिसोर्स की खपत कर रहे हैं तो पीसी की स्पीड काफी धीमी हो जाती है। स्टार्टअप पोग्राम की संख्या कम करने के लिए नीचे दी गईं इन स्टेप्स को फॉलो करें…
आप बेकार की फाइल और फोल्डर को हर हफ्ते डिलीट करने की आदत डालें और इसके बाद Recycle bin भी खाली करें।
Check for spyware and viruses (स्पाईवेयर और वायरस चेक करते रहें)
लैपटॉप पर नियमित तौर पर स्पाईवेयर और वायरस चेक करते रहें। ये स्पाईवेयर और वायरस आपके लैपटॉप को इन्फेक्ट करके धीमा कर सकते हैं।
कई बार इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान आपका सिस्टम वायरस के कॉन्टैक्ट में आ सकता है। और अपने पीसी को सिक्योर रखने के लिए समय-समय पर एंटी-वायर सॉफ्टवेयर या Windows Defender पर स्कैनिंग करते रहें।
Run a disk cleanup (डिस्क क्लीनअप रन करें)
इसके बाद जिस भी फाइल को आप हटाना चाहते हैं, उस फाइल को सिलेक्ट करें और फिर OK पर क्लिक करें। इसके बाद Clean up system files पर क्लिक करें और जिस भी फाइल को रिमूव करना चाहते हैं उस सिस्टम फाइल को सिलेक्ट करें। अग
अगर आप मैनुअली ऐसा नहीं करना चाहते तो आप मदद के लिए सॉफ्टवेयर को खरीद भी सकते हैं।
Update your laptop
अगर आपने लैपटॉप को लंबे वक्त से अपडेट नहीं किया है तो भी आपका सिस्टम स्लो परफॉर्म कर सकता है। अगर आप अपने लैपटॉप की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो इसे अपडेट रखें। ध्यान रखें कि समय-समय पर लैपटॉप अपडेट करते रहें।