Shri Krishna Janmashtami Ki Hardik Shubhkamnaye 2024 Wishes Images: कृष्ण जन्माष्टमी पर देशभर में धूमधाम से उत्सव मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त (सोमवार) को है। श्रीकृष्ण के भक्तों को सालभर इस दिन का इंतजार रहहता है। दिन में उपवास रखने के साथ ही रात में भगवान के जन्म के साथ आरती होती है और फिर भक्त प्रसाद पाते हैं। अब जबकि हर त्यौहार की धूमधाम सोशल मीडिया पर भी खूब होती है। घरों में जन्माष्टमी की धूम के साथ ही व्हाट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर लोग एक-दूसरे को जमकर मैसेज भेजते हैं और बधाई देते हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ खास स्पेशल मैसेज और रोट्स के बारे में जिन्हें आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Shri Krishna Janmashtami Ki Hardik Shubhkamnaye 2024 Wishes

1.कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

2.कण-कण में वो करे निवास,
गोपियों संग वो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया।।
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां

3.श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए।
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

4.माखनचोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं,
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं।

5.कण-कण में वो करे निवास,
गोपियों संग वो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया।।
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां

Shri Krishna Janmashtami Ki Hardik Shubhkamnaye 2024 Wishes Images

Krishna Janmashtami ki hardik shubhkamnaye images
 Krishna Janmashtami ki hardik shubhkamnaye 2024
Krishna Janmashtami ki hardik shubhkamnaye wishes