कोडक ने भारत में अपने लेटेस्ट 4K Matrix QLED TVs और CA PRO 4K TV लॉन्च कर दिए हैं। कोडक मैट्रिक्स QLED TV में कंपनी ने 43, 50, 55, 65 और 75 इंच स्क्रीन साइज़ टीवी उपलब्ध कराए हैं। इन टीवी का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। ये सभी टीवी 4K रेजॉलूशन, HDR10+ और डॉल्बी विज़न सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। बात करें कोडक सीए प्रो टीवी की तो इनमें 55 इंच बेज़ल-लेस डिस्प्ले है जो 4K रेजॉलूशन के साथ आती है। आपको बताते हैं कोडक 4K मैट्रिक्स OLED टीवी और सीए प्रो 4K टीवी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Kodak 4K Matrix QLED TV, CA PRO TV कीमत व उपलब्धता
43 इंच स्क्रीन वाले कोडक 4K मैट्रिक्स QLED TV (43MT5055) की कीमत 22,999 रुपये है। यह टीवी देश में 7 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं CA Pro टीवी की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है। कोडक सीए प्रो गूगल टीवी के 55 इंच स्क्रीन टीवी को 29,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस टीवी को 29,499 रुपये के दाम में उपलब्ध कराया गया है।
Kodak 4K Matrix QLED TV, CA PRO TV स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स
Matrix QLED TV सीरीज में कंपनी ने 43, 50, 55, 65 और 75 इंच स्क्रीन मॉडल लॉन्च किए हैं। इन सभी टीवी में 4K रेजॉलूशन, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 16:9 आस्पेक्ट रेशियो और 4000:1 कंट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इन टीवी में HDR10 सपोर्ट और Dolby Vision सपोर्ट भी है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Matrix QLED TV में Google TV इंटरफेस मिलता है। इन टीवी में कई फीचर्स जैसे मल्टीपल यूजर प्रोफाइल्स और स्मार्ट होम डिवाइस के लिए मैनुअल और वॉइस कंट्रोल मिलते हैं। ये टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और Airplay के साथ आते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इन सभी टीवी में तीन HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और ईथरनेट पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन टीवी को 40W स्पीकर्स के साथ लॉन्च किया गया है जो Dolby Atmos, Dolby Digital Plus और DTS True सराउंड सपोर्ट करते हैं।
Kodak CA PRO 4K Google TV के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 55 इंच डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 4K रेजॉलूशन सपोर्ट करती है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 500 निट्स है और HDR10+ सपोर्ट करती है। इस टीवी में भी बिल्ट-इन Chromecast और Airplay सपोर्ट, Google Assistant सपोर्ट और 40W स्पीकर्स दिए गए हैं। इस टीवी में भी मैट्रिक्स सीरीज वाले ही कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं।