Kodak TV ने देश में फेस्टिव सीजन से पहले अपनी लेटेस्ट टीवी सीरीज QLED TV लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के टीवी Google TV के साथ आते हैं। इन टीवी को 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। ये स्मार्ट टीवी डॉल्बी विज़न, HDR10+, 40W स्पीकर और डॉल्बी एटमस के साथ आते हैं। बता दें कि कोडक टीवी स्लीक और बेज़ल-लेस डिजाइन के साथ आते हैं और 96 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करते हैं। आपको बताते हैं कोडक के इन स्मार्ट टीवी की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Kodak QLED TV Price in india

नए कोडक QLED TV को 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज़ में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 33,999 रुपये, 40,999 रुपये और 59,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इन टीवी को जल्द ही फ्लिपकार्ट पर आयोजित होने वाली बिग बिलियन डेज़ सेल में उपलब्ध कराया जाएगा।

Kodak QLED TV specifications

कोडक QLED TV सीरीज के तीनो मॉडल में 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन है जो (3840 × 2160 pixels) 4K ओलेड डिस्प्ले ऑफर करती है। स्क्रीन डॉल्बी विज़न, HDR10+, HLG, AMO डिस्प्ले टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इन टीवी में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT9602 (A53) प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-G52 MC1 GPU मिलता है।

कोडक के ये स्मार्ट टीवी 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं। ये टीवी Google TV सपोर्ट करते हैं। टीवी के साथ आने वाले रिमोट में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब के लिए अलग से बटन दिए गए हैं। टीवी के रिमोट को ही Google TV रिमोट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

कोडक के इन तीनों टीवी में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, 3 HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, एवी इनपुट और 1 ईथरनेट पोर्ट दिए गए हैं। कोडक के इन टीवी में 20W के दो स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं यानी कुल 40W का साउंड आउटपुट टीवी से मिलता है। स्पीकर्स डीटीएस, डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी एटमस सपोर्ट करते हैं।