चीन की कंपनी श्याओमी ने अपना रेडमी एस2 लॉन्च कर दिया है। गुरुवार (10 मई) को नानजिंग में इसकी लॉन्चिंग से जुड़ा कार्यक्रम हुआ। कंपनी का कहना है कि यह फोन उसका अब तक का सबसे बेहतरीन सेल्फी कैमरे वाला मोबाइल फोन है। एस2 मॉडल में 16 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ब्यूटी मोड व पोट्रेट मोड के साथ दिया गया है। रेडमी ने इसके अलावा इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया है। कपंनी ने अपने इस में फोन में 18:9 अस्पेक्ट के रेशियो वाला डिसप्ले दिया है, जो इसके लुक में निखार लाता है। फिलहाल यह फोन चीन में उपलब्ध है। मगर भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कोई सूचना सामने नहीं आई है।
रेडमी एस2 दो रैम और स्टोरेज वाले वेरियंट्स में मोबाइल बाजार में उतारा गया है। पहले में 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है, जबकि दूसरे में 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरज दी गई है। कंपनी ने इसके बेस मॉडल की कीमत 999 युआन (तकरीबन 10,500 रुपए) रखी है। वहीं, इसके सबसे उच्च मॉडल की कीमत 1299 युआन (करीब 14 हजार रुपए) तय की गई है।
रेडमी एस2 खरीदने वालों को इसमें ढेर सारे रंग चुनने को मिलेंगे, जिनमें ब्लैक, रोज गोल्ड, गोल्ड, व्हाइट, ब्लू, रेड, पिंक, ग्रे और सिल्वर कलर शामिल हैं। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। पावर की बात करें तो इसमें 3080 एमएएच की बैट्री दी गई है। रेडमी ने इसी के साथ इस मॉडल में बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया है। फोन में इसके अलावा वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस, एफएम रेडियो और 4जी वोल्ट सरीखे कनेक्टिविटी विकल्प मौजूद होंगे।
[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]
हालांकि, रेडीमी एस2 में 4के रिकॉर्डिंग का विकल्प नहीं दिया गया है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर भी नहीं है। यह दिखने में कुछ-कुछ नोट 5 जैसा दिखता है, मगर इसका आकार नोट 5 के मुकाबले छोटा है।