अगर आप ऑफिस के मीटिंग या किसी दूसरे काम के लिए अक्सर Google Meet का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जानना चाहिए कि, कैसे गूगल मीट के बैकग्राउंड को बदला जा सकता है। इसके अलावा वीडियो कॉल के दौरान भी गूगल मीट के बैकग्राउंड को ब्लर और विजुअल इफेक्ट दे सकते हैं। साथ ही गूगल मीट में कई फिल्टर दिए गए हैं जो आपकी वीडियो चैट को कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
अक्सर आप ऐसी जगह पर होते है जिसका बैकग्राउंट दिखाना बेहतर नहीं होता। ऐसे यूजर्स के लिए गूगल मीट ने अपने वीडियो ऐप में बैकग्राउंट चेंज, ब्लर और विजुअल इफेक्ट का फीचर जोड़ा है।
आपको बता दें बैकग्राउंड इफेक्ट से आपकी डिवाइज की बैटरी भी ज्यादा देर तक चलती है साथ में बैकग्राउंट में आप किसी बेहतर तस्वीर को भी यूज कर सकते हैं।
गूगल मीट पर वीडियो कॉल के दौरान कैसे चेंज करें बैकग्राउंड
>> अपने व्यू को देखने के लिए स्क्रीन पर टैप करना है।
>> सेल्फ-व्यू पर चेंज बैकग्राउंड पर टैप करना है।
>> अब आपको थोड़ा ब्लर या मौजूदा वॉलपेपर में से चयन करना है।
वीडियो कॉल से पहले कैसे बदलें
>> सबसे पहले आपको Google Meet App को ओपन करना है और मीटिंग का चयन करना है।
>> ज्वाइन करने से पहले, अपने सेल्फ व्यू में सबसे नीचे की ओर बैकग्राउंड चेंज पर टैप करना है।
>> अब आपको थोड़ा ब्लर या मौजूदा वॉलपेपर में से चयन करना है।