कौन बनेगा करोड़पति का 12वें सीज़न शुरू हो गया है और प्रतियोगी हॉटसीट पर बैठकर अपने ज्ञान से धनराशि जीत कर घर लौट रहे हैं। क्या आप भी घर बैठे इनाम जीतना चाहते हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की केबीसी घर बैठे दर्शकों को केबीसी प्ले अलॉन्ग खेलकर लखपति बनने का मौका दे रहा है।
जी हां, इस बार प्रतिदिन 10 विजेताओं के पास रोज 1 लाख रुपए जीतने का सुनहरा मौका होगा। 28 सितंबर से शुरू हुए KBC 12 का तीसरा एपिसोड हुआ समाप्त, एपिसोड में पूछे गए ये 17 सवाल। इस बार KBC Play Along की एक खास बात ये है की दर्शक अपनी खुद की टीम बनाकर भी खेल सकते हैं। सोनी लिव ऐप में कैसे खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग गेम, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं।
समय समाप्ति की हुई घोषणा, बता दें की अब भी हॉटसीट पर जसविंदर सिंह चीमा मौजूद हैं।
11वां सवाल- जनवरी 2020 में अमेरिकी मिलिट्री ड्रोन के हमले से किस देश के मेजर जनरल की मृत्यु हो गई?
जवाब- ईरान
10वां सवाल- नए भारतीय मुद्रा नोट और उन पर अंकित स्मारक की कौन सी जोड़ी सही नहीं है?
जवाब- Rs 200 हम्पी
9वां सवाल- इस खिलाड़ी को पहचानिए?
जवाब- नीरज चोपड़ा
आठवां सवाल– सबसे पहला सफल टीका किस बीमारी के लिए विकसित किया गया था?
जवाब – चेचक
सातवां सवाल- इस पक्षी को पहचानिए जिसे दुनिया का सबसे ऊंचा उड़ने वाला पक्षी माना जाता है?
जवाब- सारस क्रेन
छठा सवाल- इस ऑडियो क्लिप में जिस राजनेता की आवाज़ सुनाई दे रही है वह आजतक इनमें से किस पद पर नहीं रहे?
जवाब- गुजरात के मुख्यमंत्री
पांचवा सवाल- इनमें से किस चक्रवात जिसका नामकरण थाईलैंड द्वारा किया गया था का अर्थ वहां के स्थानीय भाषा में ‘आकाश’ होता है?
जवाब- अम्फान
चौथा सवाल- विधान सभा चुनाव लड़ने वाले प्रसिद्ध ठाकरे परिवार के पहले सदस्य कौन हैं?
जवाब- आदित्य ठाकरे
चौथा सवाल- इनमें से कौन सा सूखा मेवा बेल वाले पौधे से प्राप्त होता है?
जवाब- जसविंदर जी ने बदला सवाल- इस सवाल का सही जवाब है- किशमिश
तीसरा सवाल – किस सिख गुरु ने अपने निधन से कुछ समय पहले सभी सिखों से यह कहा था, ‘सब सिखन को हुकम है गुरु मान्यों ग्रंथ’ ?
जवाब – गुरु गोबिंग सिंह
दूसरा सवाल – भारत में इनमें से किस कार्ड पर उसकी वैधता तिथि अंकित होती है
जवाब- डेबिट कार्ड
पहला सवाल- दबंग फिल्मों की श्रृंखला में सलमान खान के किरदार का नाम क्या है?
जवाब- चुलबुल पांडे
जसविंदर सिंह चीमा आए हॉटसीट पर
अब बारी है Fastest Finger First Question की। सवाल है – इन वस्तुओं को उनके वज़न के अनुसार, घटते क्रम में लगाएं?
जवाब- 1.85 किलो आटा, 1.65 किलो कपास, 1.45 किलो लोहे की कील और 1.25 किलो दाल।
13वां सवाल- सुगौली की संधि के अनुसार, किस नदी को भारत और नेपाल के बीच एक प्राकृतिक सीमा के रूप में चिन्हित किया गया था?
जवाब- जय कुलश्रैष्ठ ने किया क्विट (quit), इस सवाल का सही जवाब- काली
12वां सवाल- किस रियासत के महाराजा ने डॉक्टर बी आर अंबेडकर को न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की थी?
जवाब- बड़ौदा स्टेट
11वां सवाल- ओंगोल मवेशी की नस्ल जिसका इस्तेमाल आमतौर पर मैक्सिकन बुल फाइट में किया जाता है, मूल रूप से किस भारतीय राज्य के हैं?
जवाब- आंध्र प्रदेश
10वां सवाल- कौन सा महाद्धीप दो ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंटों की मेज़बानी करता है?
जवाब- यूरोप
10वां सवाल- जब तक है जान फिल्म की यह कविता किसने लिखी है?
जवाब- जय कुलश्रैष्ठ ने बदला सवाल, इस सवाल का जवाब है- आदित्य चोपड़ा
9वां सवाल- थिएरी डेलापोर्ट को किस भारतीय आईटी दिग्गज कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है?
जवाब – विप्रो
आठवां सवाल – चित्र में दिखाए गए इन दो हस्तियों को 220 में किस नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया?
जवाब – पद्म विभूषण
ऐसे खेलें
केबीसी 12 प्ले अलॉग खेलने से पहले कुछ बातें आपको पता होनी चाहिए जैसे की केबीसी प्ले अलॉन्ग खेलने के लिए SonyLIV App का होना जरूरी है। प्ले अलॉग में भाग लेने के लिए सब्सक्राइबर होने की जरूरत नहीं है लेकिन बता दें की पुरस्कार के संदर्भ में सब्सक्राइबर्स को अतिरिक्त बेनिफिट्स दिए जाते हैं।
सबसे पहले तो मोबाइल में सोनी लिव ऐप खोलें और फिर होमपेज पर दिख रहे प्ले अलॉन्ग ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐप में रजिस्टर कर प्रोफाइल को अपडेट कीजिए।
प्रोफाइल अपडेट होने के बाद आपके सामने दो विकल्प या कह लीजिए दो ऑप्शन आएंगे की आप प्ले अलॉन्ग गोल्ड में या फिर प्ले अलॉग रेगुलर किस में खेलना चाहते हैं। बता दें की गेम खेलने से पूर्व टर्म्स एंड रेग्युलेशन को ध्यानपूवर्क पढ़ें।
केबीसी 12 के दूसरे एपिसोड में पूछे गए ये सवाल
जैसे ही आपके टीवी सेट पर सवाल पूछे जाएंगे वैसे ही आपके मोबाइल की स्क्रीन पर भी आपको सवाल मिलेगा लेकिन निर्धारित समय के अंदर सही जवाब देना होगा। जवाब का चयन करने के बाद सबमिट बटन पर टैप करें और हर सही जवाब पर प्वाइंट्स मिलेंगे।

