कौन बनेगा करोड़पति का कर्मवीर स्पेशल एपिसोड प्रसारित किया गया है और Leander Paes and Dipa Karmakar 12.50 लाख रुपये जीते हैं। आइए आपको आज के एपिसोड में पूछे गए सवालों के बारे में जानकारी विस्तार से मुहैया कराते हैं।
सवाल- किस फुटबॉल टीम ने 2019-20 सीज़न के इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीता?
जवाब- लिवरपूल
सवाल- यह कौन सा मिज़ो नृत्य है जिसे बैम्बू डांस के नाम से भी जाना जाता है?
जवाब- चेरो
सवाल- 31 अक्टूबर 2020 को हेलोवीन की रात में इनमें से कौन की दुर्लभ खगोलीय घटना घटित हुई थी और अगली बार यह 31 अगस्त 2023 को घटित होगी?
जवाब- Blue Moon
सवाल- रुडयार्ड किपलिंग की पुस्तक द जंगल बुक में मोगली का पालन पोषण करने वाले भेड़ियों का मुखिया कौन था?
जवाब- अकेला
सवाल- किस दिग्गज खिलाडी ने अपने खेल तकनीक के बारे में यह कहा था, तितली की तरह मंडराओ और मधुमक्खी की तरह डंक मारो?
जवाब- मुहम्मद अली
सवाल- खाद्य पदार्थ और उसमें प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाले पोषक तत्व का इनमें से कौन सा जोड़ा सही नहीं है?
जवाब- Grean Leafy Vegetables- Carbohydrates
सवाल- बकिंघम पैलेस इंग्लैंड के किस शहर में है?
जवाब- लंदन
सवाल- इनमें से किस पेशेवर व्यक्ति को आमतौर पर ऑस्कर पुरस्कार मिल सकता है?
जवाब- अभिनेता
सवाल- यदि आपके बाल एक महीने में 1 सेंटिमीटर बढ़ते हैं तो एक वर्ष में कितने बढ़ेंगे?
जवाब– 12 cm
सवाल- तिलापिया, सिंघाड़ा, हिलसा और सुरमई ये सभी किसके प्रकार हैं?
जवाब- Fish
सवाल- इनमें से किस शब्द का इस्तेमाल मशीन, अगले दिन और पिछले दिन तीनों के लिए होता है?
जवाब- कल
हॉटसीट पर आए लिएंडर पेस-दीपा करमाकर
शर्मिला गर्गायन 12.50 लाख रुपये जीतकर लौटी हैं।
25 लाख का सवाल– भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनने वाले पहले चिकित्सक कौन थे?
जवाब- डॉ सुशीला नायर
सवाल- किन दो देशों की आपस में सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय भू-सीमा है?
जवाब- USA-Canada
सवाल- किस फिल्म निर्माता का जन्म का नाम चंद्रमौली चोपड़ा था जिन्होंने एक वक्त पर उर्दू अखबार डेली मिलाप में बतौर संपादक काम किया था?
जवाब- Ramanand Sagar
सवाल- इनमें से किस पौराणिक पात्र को कपिध्वज के नाम से भी जाना जाता था?
जवाब- अर्जुन
हॉटसीट पर हैं शर्मिला गर्गायन