कौन बनेगा करोड़पति का आज 51वां एपिसोड प्रसारित किया गया है। समय समाप्ति की घोषणा के दौरान हॉटसीट पर थी रचना त्रिवेदी यानी अब 8 दिसंंबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेंस्टेंट रचना त्रिवेदी के साथ होगी। KBC 12 के आज के एपिसोड में कौन-कौन से सवाल पूछे गए हैं आइए आपको इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हैं।

समय समाप्ति की हुई घोषणा।

सवाल- विविध यानी डाइवर्सिफाइड एक्टिवटी म्यूचुअल फंड इनमें से कहां निवेश करता है?

जवाब- विभिन्न क्षेत्रों के स्टॉक में

सवाल- इनमें से क्या सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाला अपराध पर आधारित एक टीवी धारावाहिक है?

जवाब- Crime Patrol

रचना त्रिवेदी ने दिया Fastest Finger Question का सही जवाब।

Fastest Finger Question – सिर से शुरू करते हुए इन उत्पादों को इनमें वर्णित शरीर के अंगों के अनुसार ऊपर से नीचे की ओर लगाएं?

जवाब- Eye drops, nasal spray, hand sanitizer, foot cream

12.50 लाख का सवाल- किस एथलीट ने ओलंपिक मैराथन में दो स्वर्ण पदक जीते थे – एक नंगे पैर और दूसरा जूते पहनकर?

जवाब- अबेबे बिकिला

सवाल- भारत आने वाले पहले ज्ञात चीनी यात्री और कालक्रम का विवरण लिखने वाले व्यक्ति कौन थे?

जवाब- फाहियान

सवाल- 2020 में उत्तर प्रदेश के किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस रेलवे स्टेशन कर दिया गया?

जवाब- मंडुआडीह

सवाल- कौन से वैश्विक शख्सियत ए प्रॉमिस्ड लैंड नामक संस्मरण नवंबर 2020 में प्रकाशित हुआ के लेखक हैं?

जवाब- बराक ओबामा

सवाल- इस गाने के म्यूजिक वीडियो में कौन से रैपर नज़र आए हैं?

जवाब- बादशाह

सवाल- डेयरी उत्पादों में इनमें से कौन सा खनिज पदार्थ प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो मजबूत हड्डियों के निर्माण में मदद करता है?

जवाब- Calcium

सवाल- इनमें से किस देश और उनकी मुद्रा की जोड़ी गलत है?

जवाब- यूएसए – पाउंड स्टर्लिंग 

हॉटसीट पर आए अनिल कुमार।