कौन बनेगा करोड़पति के आज के एपिसोड में हॉटसीट पर आए दो कंटेस्टेंट शिवम राजपूत और प्रीत मोहन सिंह। शिवम राजपूत 22 दिसंबर के रोलओवर कंटेस्टेंट थे और वह 50 लाख रुपये जीतकर घर लौटे। समय समाप्ति की घोषणा के दौरान हॉटसीट पर थे प्रीत मोहन सिंह। आप भी आज के एपिसोड में पूछे गए सवालों और इनके जवाबों के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आइए आपको इस विषय में जानकारी देते हैं।
समय समाप्ति की घोषणा।
सवाल- वीडियो क्लिप में दिखाए गए हस्ती वर्तमान में किस राजनीतिक दल के महासचिव हैं?
जवाब- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
सवाल- पृथ्वी, नाग और त्रिशूल किसके प्रकार हैं?
जवाब- मिसाइल
सवाल- यह गाना किस अभिनेता पर फिल्माया गया है?
जवाब- दिलीप कुमार
सवाल- फीमर, अलना और स्टर्नम मानव शरीर में किसके प्रकार हैं?
जवाब- हड्डी
सवाल- परिभाषा के अनुसार हिस्ट्री कौन होता है?
जवाब- A person with a criminal record
सवाल- इस प्रचलित कहावत को पूरा करें _ घास से दोस्ती करेगा तो खाएगा क्या
जवाब- घोड़ा
अब हॉटसीट पर आए प्रीत मोहन सिंह।
शिवम राजपूत जीते 50 लाख रुपये।
1 करोड़ का सवाल- मेघालय शब्द गढ़ने का श्रेय किसे दिया जाता है?
जवाब- शिवप्रसाद चटर्जी
50 लाख का सवाल- किस प्रसिद्ध उर्दू कवि को लोग प्यार और सम्मान से खुद-ए-सुख़न यानी कविता के खुदा भी कहते हैं?
जवाब- मीर तक़ी मीर
सवाल- विशाखापत्तनम के बाहरी इलाके में मई 2020 में एक केमिकल फैक्ट्री से किस गैस का रिसाव हुआ था?
जवाब- स्टाइरीन
सवाल- टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत के पहले कप्तान कौन थे?
जवाब- वीरेंद्र सहवाग
सवाल- इनमें से किस प्रसिद्ध संगीतज्ञ का जन्म वाराणसी में हुआ था?
जवाब- पंडित रवि शंकर
सवाल- भारत की ओर से 2021 ऑस्कर के लिए नामित होने वाली फिल्म जल्लीकट्टू किस भाषा की फिल्म है?
जवाब- मलयालम