कौन बनेगा करोड़पति के आज के एपिसोड में समय समाप्ति की घोषणा के दौरान हॉटसीट पर मौजूद थीं डॉ नेहा शाह। इसका मतलब अब 7 जनवरी को एपिसोड की शुरुआत डॉ नेहा शाह के साथ होगी। आइए आपको आज के एपिसोड में पूछे गए सवालों और इनके जवाबों के बारे में बताते हैं।
समय समाप्ति की घोषणा।
सवाल- प्रमुख क्षुद्र ग्रह घेरा किन दो ग्रहकों के कक्षाओं के मध्य में पाया जाता है?
जवाब- मंगल और बृहस्पति
डॉ नेहा शाह ने दिया Fastest Finger Question का सही जवाब
Fastest Finger Question – मानव शरीर में चिकित्सा के दौरान किए जाने वाले इन टेस्ट को इनके अंगों के अनुसार ऊपर से नीचे की ओर लगाएं?
जवाब- ब्रेन कैट स्कैन, फेफड़े का एक्स-रे, लीवर फंक्शन टेस्ट, घुटने की एमआरआई
विवेक कुमार जीते 25 लाख रुपये।
50 लाख का सवाल- नौसेना के किस ऑपरेशन के याद स्वरूप भारत में 4 दिसंबर को हर वर्ष नौसेना दिवस मनाया जाता है?
जवाब- ऑपरेशन ट्राइडेंट