JioSaavn Subscription Plan: रिलायंस के मालिकाना हक वाले म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioSaavn ने दो नए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान को खासतौर पर पार्टनर और फैमिली को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। इन नए प्लान के साथ कंपनी का इरादा म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस की प्रभावी कीमत कम करने का है। अब नए जियोसावन प्लान के एक सब्सक्रिप्शन को 6 यूजर्स तक इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी JioSaavn के लिए हर व्यक्ति को सिर्फ 25 रुपये की कीमत देनी होगी।

JioSaavn Duo प्लान की कीमत 129 रुपये प्रतिमाह है। इस प्लान को एक साथ दो यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। JioSaavn के फैमिली सब्सक्रिप्शन प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 149 रुपये प्रतिमाह है। इस प्लान को 6 यूजर्स के बीच शेयर किया जा सकता है। बता दें कि इस तरह के फैमिली प्लान दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे YouTube Music, Apple Music और Spotify पर भी उपलब्ध हैं।

Eid ul-Fitr 2024 Moon Sighting Today LIVE Updates: भारत में कब मनेगी ईद-उल-फितर? चांद रात से जुड़ी लाइव अपडेट यहां

JioSaavn Duo या Family Plan सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स एड-फ्री म्यूजिक, अनलिमिटेड डाउनलोड और जियो नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड जियोट्यून्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, इन सब्सक्रिप्शन ऑफर के साथ हाई बिट-रेट म्यूजिक स्ट्रीमिंग के साथ बेहतर ऑडियो क्वॉलिटी भी मिलती है। यूजर्स अनलिमिटेड Jiotunes के एक्सेस के लिए Jiotunes Plus प्लान खरीद सकते हैं।

बता दें कि JioSaavn यूजर्स को एक इंडिविजुअल प्रो प्लान भी ऑफर किया जाता है। इसके लिए 99 रुपये प्रतिमाह या फिर 749 रुपये हर साल देने होते हैं। बता दें कि फिलहाल देश में उपलब्ध यह सबसे सस्ता एनुअल म्यूजिक सब्सक्रिप्शन प्लान है। इस प्लेटफॉर्म पर करीब 80 लाख से ज्यदाा गाने उपलब्ध हैं। इनमें एक्सक्लूसिव और ओरिजिनल ऑडियो कॉन्टेन्ट शामिल है। जियोसावन को ऐंड्रॉयड, iOS, macOS और Windows OS-पावर्ड डिवाइसेज पर वेब ब्राउजर या ऐप डाउनलोड करके एक्सेस किया जा सकता है।

जियो के रिचार्ज प्लान में भी JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर किया जाता है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले 268 रुपये के प्लान में जियोसावन प्रो सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। इस प्लान में 1.5 जीबी 4G डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है।