JioPhone 5G के बारे में पिछले कुछ समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। 28 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाली रिलायंस AGM में नए 5जी फोन को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अब BIS सर्टिफिकेशन साइट पर दो नए जियोफोन (JioPhones) को देखा गया है। दोनों नए 5G जियो फोन को देश में बजट दाम में लॉन्च किया जा सकता है। जियो का इरादा नए बजट फोन के साथ देश में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक 5G डिवाइस पहुंचाने का है।

ट्विटर (X) पर टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने BIS पोर्टल पर इन दोनों जियो फोन को स्पॉट किया गया है। BIS लिस्टिंग पर दोनों नए फोन को जियो ब्रैंडिंग के साथ देखा गया है। आने वाले दोनों जियो फोन का मॉडल नंबर क्रमशः JBV161W1 और JBV162W1 है।

JioPhone 5G Specifications

कुछ सप्ताह पहले ही आने वाले जियो फोन 5जी (Jio Phone 5G) की प्रोटोटाइप यूनिट को ट्विटर पर देखा गया था। इन तस्वीरों से पता चलता है कि JioPhone 5G में प्लास्टिक बैक पैनल और रियर पर डुअल कैमरे दिए जाएंगे। जियो की इस डिवाइस को 5G ब्रैंडिंग के साथ देखा गया था। इसके साथ ही फोन के स्पीड टेस्ट रिजल्ट से फोन में 5G कनेक्टिविटी होने का भी खुलासा हुआ था।

टिप्स्टर ने जिक्र किया है कि डिवाइस में Unisoc 5G या डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगपिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की खबरें हैं। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।

इससे पहले Geekbench पर एक और फोन को जियो ब्रैंडिंग के साथ देखा गया था। Geekbench लिस्टिंग से संकेत मिले थे कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर मिलेगा। हैंडसेट में 4GB रैम हो सकती है। हालांकि इस डिवाइस का मॉडल नंबर, BIS पर दिखे दोनों फोन के मॉडल नंबर से अलग था। खबरें हैं कि गीकबेंच पर पहले दिखा जियो फोन एक टेस्ट यूनिट हो सकती है।

आने वाले जियोफोन 5G के बारे में अभी और जानकारी सामने नहीं आई है। नए 5जी जियो फोन को देश में 10000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही उम्मीद है कि जियो कुछ नए रिचार्ज प्लान भी लॉन्च कर सकती है।

28 अगस्त को आ सकते हैं नए Jio 5G Plans

28 अगसत को होने वाली रिलायंस AGM में कंपनी अपने नए 5G प्लान और रिचार्ज लॉन्च कर सकती है। बता दें कि फिलहाल देशभर में कंपनी अपने सभी रिचार्ज में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है।

Reliance AGM Event को रिलायंस के YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह सालाना आम बैठक 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।