JioPhone Prima 2 Launched: जियो का नया फीचर फोन भारत में लॉन्च हो गया है। जियोफोन प्राइमा 2 कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है जो JioPhone Prima 4G का अपग्रेड वेरियंट है। जियोफोन प्राइमा 4जी को नवंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। बता दें कि सेकंड जेनरेशन वाले JioPhone Prima 2 में अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स पिछली जेनरेशन वाले ही हैं। नए जियोफोन प्राइमा 2 में क्वालकॉम चिपसेट, 2000mAh बड़ी बैटरी और 2.4 इंच कर्व्ड स्क्रीन है।
JioPhone Prima 2 Price in India
जियोफोन प्राइमा 2 को देश में 2,799 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। फोन लग्स ब्लू शेड में आता है। यह हैंडसेट देश में ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
आईफोन 15 और आईफोन 14 की कीमत में ऐप्पल ने की 10000 रुपये की बड़ी कटौती, चेक करें नया रेट
JioPhone Prima 2 Features
जियोफोन प्राइमा 2 में 2.4 इंच कर्व्ड स्क्रीन दी गई है। फोन में कीपैड डिजाइन मिलती है। जियो का यह लेटेस्ट फीचर फोन क्वालकॉम चिपसेट और KaiOS 2.5.3 के साथ आता है। हैंडसेट में 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
JioPhone Prima 2 में रियर और फ्रंट कैमरा मिलते हैं। फोन को लेकर दावा है कि बिना किसी एक्सटर्नल वीडियो चैट ऐप के ही इस फोन से डायरेक्ट कॉलिंग की जा सकती है। इस डिवाइस में LED टॉर्च यूनिट दी गई है।
जियो के इस लेटेस्ट फीचर फोन में JioPay सपोर्ट मिलता है जिससे यूजर्स स्कैन करके UPI पेमेंट कर सकते हैं। यह फोन JioTV, JioCinema और JioSaavn जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है। यूजर्स इस फोन में Facebook, YouTube और Google Assistant जैसे सोशल मीडिया टूल्स को एक्सेस कर सकते हैं। यह फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है।
जियो के इस लेटेस्ट फीचर फोन में JioPay सपोर्ट मिलता है जिससे यूजर्स स्कैन करके UPI पेमेंट कर सकते हैं। यह फोन JioTV, JioCinema और JioSaavn जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है। यूजर्स इस फोन में Facebook, YouTube और Google Assistant जैसे सोशल मीडिया टूल्स को एक्सेस कर सकते हैं। यह फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है।
JioPhone Prima 2 को पावर देने के लिए 2000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट सिंगल-नैनो सिम कार्ड के जरिए 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। हैंडसेट में FM रेडियो का एक्सेस भी है। इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, लेदर जैसी फिनिश मिलती है। डिवाइस का डाइमेंशन 123.4 x 55.5 x 15.1mm और वजन 120 ग्राम है।